फरीदाबादः पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे एजेंट का वीडियो वायरल, हुई गिरफ्तारी
फरीदाबाद में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे एक पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स बार-बार जाकर वोट डाल रही महिलाओं को निशान बताकर या EVM की बटन दबाकर आ रहा था। चुनाव आयुक्त अशोल लवासा ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि पोलिंग एजेंट को गिफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है।
पर्यवेक्षक ने जांच कर भेजी रिपोर्ट
लवासा ने कहा कि पोलिंग एजेंट को रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। लवासा ने ट्वीट किया, 'फरीदाबाद चुनाव अधिकारी ने रिपोर्ट दी है कि पर्यवेक्षक संजय कुमार ने मामले की जांच की है। चुनाव आयोग पर्यवेक्षक की रिपोर्ट देखा और अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' वहीं फरीदाबाद के चुनाव अधिकारी ने कहा कि पर्यवेक्षक इस बात से संतुष्ट है कि मतदान प्रभावित नहीं हुआ।
ट्विटर पर तेजी से शेयर हुआ था वीडियो
वायरल वीडियो में ब्लू टी-शर्ट पहने एक आदमी बार-बार पोलिंग बूथ पर जाकर EVM की बटन दबा रहा है या पार्टी विशेष का निशान बता रहा है। वीडियो में यह आदमी तीन महिलाओं के वोट डालने के समय EVM के पास जता है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर चुनाव आयोग को टैग कर इस आदमी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
कौन होता है पोलिंग एजेंट?
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार हर पोलिंग बूथ पर अपने एजेंट रखता है। ये एजेंट मतदान की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखते हैं। अभी तक यह सामने नहीं आया है कि गिरफ्तार हुआ व्यक्ति किस पार्टी का पोलिंग एजेंट था।
यहां देखिये वायरल वीडियो
फरीदाबाद में 12 मई को डाले गए
फरीदाबाद सहित हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को वोटिंग हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरीदाबाद में 64.48 वोटिंग हुई थी। यह लगभग पिछले चुनावों में हुई 64.98 प्रतिशत वोटिंग के बराबर है।