
हरियाणा: पुलिसकर्मियों द्वारा पार्क में महिला की बेल्ट से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर अधिकारी बर्खास्त
क्या है खबर?
पुलिस आम आदमी के साथ किस तरह पेश आती है, इसकी एक बानगी सोमवार को तब देखने को मिली, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ।
वीडियो में हरियाणा पुलिस के जवानों को पूछताछ के दौरान एक महिला को बेल्ट से पीटते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिस ने अपने तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है, जबकि दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
घटना
पिछले साल अक्टूबर का है वीडियो
वायरल वीडियो अक्टूबर 2018 का बताया जा रहा है।
फरीदाबाद के आदर्श नगर पुलिस स्टेशन को जानकारी मिलती है कि एक पार्क में एक जोड़ा 'गैरकानूनी गतिविधियों' में लिप्त है।
जब पुलिस मौके पर पहुंचती है तो आदमी मौके से भागने में कामयाब रहता है, जबकि महिला को पुलिस पकड़ लेती हैं।
पहले तो महिला ने आराम से पूछताछ की गई, लेकिन जल्द ही ये हिंसक हो गई। वीडियो को उसी समय किसी ने छुप कर बनाया है।
वायरल वीडियो
छोड़ने की विनती कर रही महिला, नहीं सुन रहे पुलिसवाले
लगभग 4 मिनट का वीडियो देखने में काफी भयावह है।
पुलिस अधिकारियों ने साड़ी पहने खड़ी महिला को घेर रखा है।
इनमें से एक अधिकारी महिला को अपनी बेल्ट से पीट रहा है।
महिला अधिकारियों को एक नंबर देते हुए उसे छोड़ने की विनती भी करती है, लेकिन पुलिसवाले उसकी एक नहीं सुनते।
वीडियो में दो पुलिस अधिकारी साधारण कपड़ों में हैं, जबकि अन्य को पुलिस वर्दी में देखा जा सकता है।
बयान
फरीदाबाद पुलिस कमिश्ननर ने कहा- पुलिस को शर्मिंदा किया
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जब लोगों ने इस पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई तो फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने माना कि अधिकारियों ने कानून को तोड़ा है और हरियाणा पुलिस को शर्मिंदा किया है।
इसके बाद हुई कार्रवाई में 3 विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO), कृष्णन, हरपाल और दिनेश को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि दो हेड कांस्टेबल, बल्देव और रोहित को निलंबित कर दिया गया है।
मामले में FIR भी दर्ज की गई है।
जांच
पीड़ितो को ढूढ़ रही पुलिस
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामला पिछले साल अक्टूबर का है, लेकिन तब पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत नहीं की थी।
उन्होंने बताया कि अब वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और हरियाणा महिला आयोग ने भी मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस से कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने कहा कि पीड़ित को ढूढ़ने की कोशिश की जा रही है, ताकि जांच का आगे बढ़ाया जा सके।