Page Loader
फरीदाबादः प्राइवेट स्कूल में आग लगने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत

फरीदाबादः प्राइवेट स्कूल में आग लगने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत

Jun 08, 2019
02:34 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के फरीदाबाद में एक स्कूल में आग लगने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई है। फरीदाबाद की दबुआ कॉलोनी में एक कपड़ों के गोदाम और स्कूल में यह आग लगी। पुलिस ने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वो आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी

हादसे ने दिलाई सूरत अग्निकांड की याद

स्कूल में आग लगने की इस घटना ने सूरत हादसे की याद दिला दी। सूरत में पिछले महीने एक कोचिंग क्लास में आग लगने से 23 बच्चों की मौत हुई और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हादसा

तंग रास्तों के कारण देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

यह आग प्राइवेट स्कूल के नीचे बने कपड़े के गोदाम में लगी थी। धीरे-धीरे इसकी लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गई, जहां पर स्कूल संचालक का परिवार रहता है। तंग रास्तों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगा। इस दौरान लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। आग के चलते ऊपर की मंजिल धुएं से भर गई, जिस वजह से स्कूल संचालक का परिवार अंदर फंस गया।

हादसा

स्कूल में छुट्टी होने के कारण टला बड़ा हादसा

इन दिनों स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां चल रही है ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं। आग लगने के बाद लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जब तीनों को अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों के चलते यह आग लगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये तस्वीरें

सूरत हादसा

सूरत हादसे से खड़े हुए कई सवाल

बीते महीने सूरत में एक कोचिंग सेंटर में लगी आग में 23 बच्चों की जान गई थी। यहां चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर और आर्ट क्लासेस चलती है। दूसरी मंजिल पर लगी आग देखकर कुछ बच्चे ऊपर की तरफ भागे और वहीं फंस गए। फायर बिग्रेड आने तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। कुछ बच्चों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल की गाड़ियों की सीढियां बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल तक नहीं पहुंच पाई थी।