
गुरुग्राम: SHO ने महिला के साथ किया कई बार रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
क्या है खबर?
जिस खाकी वर्दी पर आम जनता को अपराध से बचाने का जिम्मा होता है, अगर वही अपराध करने लगे तो आम आदमी का उससे भरोसा उठना लाजिमी है।
आए दिन देश के किसी न किसी हिस्से से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।
इस बार ऐसी घटना हरियाणा के गुरूग्राम से सामने आई है, जिसमें एक थानेदार (SHO) ने एक महिला के साथ कई बार रेप किया और इसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।
मामला
पति की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी महिला
पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी थानेदार को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
महिला की शिकायत के अनुसार, नवंबर 2017 में उसकी शादी जिंद के उड्डाण के एक शख्स से हुई, लेकिन जल्द ही उनके संबंधों में टकराव आ गया।
जब वह अपने पति की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो केस को गुरुग्राम में केवल महिलाओं के लिए बने महिला पुलिस थाने (पश्चिम) भेज दिया गया।
घटनाक्रम
आरोपी थानेदार ने दिया मदद का भरोसा
पीड़ित महिला का इस थाने में आना-जाना लगा रहता था और इसी दौरान एक दिन मैन गेट पर उसकी मुलाकात आरोपी थानेदार दलबीर सिंह से हुई।
महिला की शिकायत के अनुसार, "उसने मुझसे पूछा कि मैं कहां से आई हूं। मैंने उसे बताया कि मैं जिंद में मोहनगढ़ से हूं। अधिकारी ने कहा कि वह भी उसी जिले के पिंडारा से है। उसने मुझे मदद का आश्वासन दिया और फोन नंबर मांगा। मैंने उस पर भरोसा करके नंबर दे दिया।"
अपराध
लिफ्ट देकर किया गाड़ी में रेप
इसके बाद थानेदार सिंह ने महिला को लगातार फोन करना शुरू कर दिया और उसकी एक रेस्टोरेंट में नौकरी भी लगवाई।
10 जुलाई को जब वह जिंद से गुरुग्राम आने वाली बस का इंतजार कर रही थी, सिंह अपनी स्विफ्ट गाड़ी में वहां पहुंचा और उसे लिफ्ट दी।
महिला के अनुसार, पिंडारा बाईपास पार करने के बाद सिंह ने गाड़ी के सभी शीशों को काले 'सन गार्ड्स' से ढक दिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसका रेप किया।
अपराध
नशीला पदार्थ पिलाकर फिर किया रेप
महिला की शिकायत के अनुसार, इसके एक दिन बाद सिंह ने उसे सरकारी क्वार्टर पर मिलने को कहा और जब उसका सामना करने के लिए वह वहां गई तो सिंह ने उसे नशीली ड्रिंक पिला दी।
इससे महिला बेहोश हो गई और सिंह ने दोबारा उसका रेप किया।
इस दौरान उसने रेप का वीडियो भी बना लिया।
आरोपी थानेदार ने इस वीडियो को महिला के फोन पर भेजा और उसकी बात न मानने पर इसे वायरल करने की धमकी दी।
बयान
आत्महत्या करने जा रही थी महिला
परेशान हो चुकी महिला ने आत्महत्या करने की ठान ली। उसने बताया, "मैं रानी झील में कूदने ही वाली थी कि एक पुलिसवाले ने मुझे देख लिया और मुझे फैसला बदलने को मनाया। उसने पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में मेरी मदद की।"
कार्रवाई
शुक्रवार को शिकायत, शनिवार को थानेदार गिरफ्तार
महिला की शिकायत के आधार पर जिंद के महिला पुलिस थाने में आरोपी थानेदार के खिलाफ IPC की धारा 376(2)(n) (लगातार रेप) और 376(2)(f) के साथ-साथ IT कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिंद पुलिस प्रमुख अश्विन ने TOI को बताया कि शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया और शनिवार को सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसे कोर्ट के सामने भी पेश किया गया है और अब वह 3 दिन की पुलिस रिमांड में है।