दिल्ली के छतरपुर में हो रही थी रेव पार्टी, भारा मात्रा में शराब और कोकीन बरामद
दिल्ली आबकारी विभाग ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर छतरपुर में हो रही गैर-कानूनी रेव पार्टी पर छापा मारा। शनिवार रात को मारे गए इस छापे में कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से भारी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। पार्टी में शामिल ज्यादातर लोग हरियाणा के गुरूग्राम, फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैं। पार्टी में नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शामिल थे।
फैशन डिजाइनिंग कंपनी के नाम था आयोजन स्थल
आबकारी विभाग को मुखबिरों से छतरपुर इलाके में रेव पार्टी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस के सहयोग से शनिवार रात को छापा मारा गया। छतरपुर के एक बड़े हॉल में ये रेव पार्टी आयोजित की जा रही थी, जो कि एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी के नाम है। मौके पर शराब की बोतलों के अलावा कोकीन सहित कई मादक पदार्थ भी मिले। पार्टी में नाबालिगों को भी शराब परोसी जा रही थी।
300 से अधिक शराब की बोतलें बरामद
अधिकारियों ने बताया, "हमने 300 से अधिक शराब की बोतलें और लगभग 350 बीयर की बोतलें पार्टी से बरामद की हैं। हरियाणा में बेचने के लिए बनी शराब भी पार्टी से जब्त की गई।" उन्होंने बताया कि मौके से कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं और पार्टी आयोजित करने वाले कम से कम 15 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।
नोएडा में रेव पार्टी से गिरफ्तार हुए थे लगभग 200 लोग
इससे पहले पिछले महीने नोएडा में भी एक बड़ी रेव पार्टी पर छापा मारा गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सेक्टर 135 के फॉर्महाउस में हो रही इस रेव पार्टी से 161 पुरुषों और 31 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। मौके से भारी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ बरामद हुए थे। पार्टी में हिस्सा ले रहे ज्यादातर लोग दिल्ली से थे, जबकि कुछ हरियाणा थे। कुछ सदस्य नोएडा से भी थे।