
सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, संसद परिसर में बनेगा वैक्सीनेशन केंद्र
क्या है खबर?
सोमवार से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। 8 मार्च से शुरू होने वाला यह चरण 8 अप्रैल तक चलेगा।
हालांकि, सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों में कहा गया है कि कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के चलते सत्र की अवधि कम की जा सकती है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इस चरण के दौरान संसद भवन परिसर में वैक्सीनेशन केंद्र भी बनाया जाएगा।
बजट सत्र
अलग-अलग समय चलेगी दोनों सदनों की कार्यवाही
बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक चला था। इस दौरान 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था।
इस सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो जाएगा। इस बार भी कोरोना से बचाव के उपायों के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग समय पर होगी।
राज्यसभा सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, जबकि लोकसभा शाम 4 से रात 10 बजे के बीच काम करेगी।
बजट सत्र
इन विधेयकों पर होगा सरकार का ध्यान
बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार का ध्यान मुख्य रूप से वित्त विधेयक और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनेक अनुपूरक मांगों को पारित कराने पर होगा।
इसके अलावा सरकार ने इस सत्र के लिए पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, राष्ट्रीय वित्त पोषण अवसंरचना और विकास बैंक विधेयक, विद्युत (संशोधन) विधेयक, क्रिप्टो करेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा नियमन विधेयक आदि को सूचीबद्ध किया है। सरकार इन्हें पारित कराने की कोशिश करेगी।
कोरोना वायरस
संसद में खोला जाएगा वैक्सीनेशन केंद्र
संसद परिसर में सांसदों को वैक्सीन लगाने के लिए 9 मार्च से एक वैक्सीनेशन केंद्र खोला जाएगा।
लोकसभा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि संसद भवन मेडिकल सेंटर में एक वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किया जाएगा। 60 साल से अधिक उम्र के सांसद दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं।
बता दें कि लोकसभा के 36 प्रतिशत सांसद और राज्यसभा के 62 प्रतिशत सांसद 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
बजट सत्र
कैसा रहा बजट सत्र का पिछला चरण?
पिछले चरण के दौरान लोकसभा में 99.5 प्रतिशत प्रोडक्टिविटी देखी गई।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बताया कि बजट सत्र के पहले चरण में निचने सदन ने 50 घंटे के तय समय के मुकाबले 49 घंटे और 17 मिनट काम किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 16 घंटे 39 मिनट चर्चा हुई। इसी तरह बजट पर आवंटित 10 घंटों के मुकाबले 14 घंटे से अधिक चर्चा हुई। इस चर्चा पर 117 सदस्यों ने भाग लिया था।
विधानसभा चुनाव
कई नेता रह सकते हैं अनुपस्थित
बजट सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय आयोजित हो रहा है, जब तमिलनाडु, केरल, बंगाल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों के चुनाव प्रचार चल रहा है।
भाजपा और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता इस समय चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इसके चलते वो संसद की कार्यवाही से अनुपस्थित रह सकते हैं।
बता दें कि बंगाल और असम में 27 मार्च से चुनाव शुरू होंगे। वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान होगा।