कोरोना मामलों में वृद्धि वाले राज्यों के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइंस, वैक्सीनेशन बढ़ाने को कहा
क्या है खबर?
जिन आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हालिया समय में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिला है, केंद्र सरकार ने उन राज्यों को सात मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा है।
इनमें प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करने से लेकर RT-PCR टेस्टों की संख्या बढ़ाने आदि बिंदु भी शामिल हैं।
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की उपस्थिति में शनिवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये गाइडलाइंस जारी की गईं।
गाइडलाइंस
केंद्र ने राज्यों से इन सात बिंदुओं पर काम करने को कहा
केंद्र सरकार ने राज्यों को जो सात गाइडलाइंस जारी की हैं, उनमें हॉटस्पॉट की जल्द पहचान के लिए म्यूटेंट स्ट्रेन्स और मामलों के झुंड की निगरानी रखने, प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन करने, अधिक एंटीजन टेस्ट वाले जिलों में RT-PCR टेस्ट का अनुपात बढ़ाने, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर ध्यान देने, कम टेस्टिंग वाले जिलों में सख्त निगरानी और रोकथाम लागू करने, कुल टेस्टों की संख्या बढ़ाने और भारी जुर्माना और चालान लगाकर कोविड नियमों को लागू करने आदि शामिल हैं।
बैठक
चिंतनीय स्थिति वाले जिलों पर दिया गया प्रजेंटेशन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जिस बैठक में यह गाइडलाइंस जारी की गईं, उसमें स्वास्थ्य सचिव भूषण और कैबिनेट सचिव गौबा के अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके प़ॉल और सभी आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव भी शामिल हुए।
बैठक में जिन जिलो में टेस्टिंग का चिंतनीय ट्रेंड और मामलों में वृद्धि देखी गई है, उन जिलों पर एक विस्तृत प्रजेंटेशन दिया गया। कैबिनेट सचिव ने बैठक में सख्ती बनाए रखने की जरूरत जताई।
उछाल
इन राज्यों में हालिया समय में बढ़े हैं मामले
गौरतलब है कि हाल ही में देश को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला है और यहां पिछले दो हफ्ते में सक्रिय मामलों की संख्या 14 फरवरी को 34,449 से बढ़कर 27 फरवरी को 68,810 हो गई है।
स्थिति
राष्ट्रीय स्तर पर क्या है स्थिति?
इन राज्यों में आए उछाल का असर राष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिला है और शनिवार को देश में 16,752 नए मामले सामने आए।
इनमे से लगभग 85 प्रतिशत मामले केवल छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं।
इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मामलों का बढ़ना भी जारी है और पिछले दो हफ्ते में ये 1.40 लाख से बढ़कर 1.64 लाख हो गए हैं।
डाटा
82 प्रतिशत मौतें भी छह राज्यों में
शनिवार को देश में कोरोना वायरस की वजह से 113 लोगों की मौत भी हुई और इनमें भी 82 प्रतिशत हिस्सेदारी छह राज्यों की रही। नए मामलों की तरह सबसे अधिक 48 मौतें भी महाराष्ट्र में हुईं। उसके बाद पंजाब (15) और केरल (14) रहे।