कोरोना से मुक्त होने वाला पहला राज्य बना अरुणाचल प्रदेश, एक भी सक्रिय मामला नहीं
रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या शून्य होने के साथ ही अरुणाचल प्रदेश कोरोना वायरस से मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कल तक देश में तीन सक्रिय मामले थे, लेकिन इन तीनों के ठीक होने के बाद अब राज्य में कोई भी सक्रिय मामला नहीं रहा है। सर्विलांस ऑफिसर लोबसांग जांपा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
राज्य की रिकवरी रेट 99.66 प्रतिशत
अरुणाचल प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,836 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 16,780 मरीज ठीक हो गए और 56 मरीजों की मौत हो गई। राज्य की रिकवरी रेट 99.66 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है। जांपा ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,05,647 टेस्ट किए जा चुके हैं और शनिवार को भी 312 लोगों का टेस्ट किया गया।
राज्य में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का अभियान भी चल रहा है और राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमांग पडुंग के अनुसार, अभी तक राज्य में कुल 32,325 स्वास्थ्यकर्मियों और महामारी में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अभी राज्य का स्वास्थ्य मंत्रालय हफ्ते में चार दिन वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है। इन चार दिनों में सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार शामिल हैं।
देश के कई राज्यों में देखने को मिल रही है दूसरी लहर
अरुणाचल प्रदेश ऐसे समय पर कोरोना मुक्त हुआ है जब हाल ही में देश को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला है और यहां पिछले दो हफ्ते में सक्रिय मामलों की संख्या 14 फरवरी को 34,449 से बढ़कर 27 फरवरी को 68,810 हो गई है।
राष्ट्रीय स्तर पर क्या है स्थिति?
इन राज्यों में आए उछाल का असर राष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिला है और शनिवार को देश में 16,752 नए मामले सामने आए। इनमे से लगभग 85 प्रतिशत मामले केवल छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं। इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मामलों का बढ़ना भी जारी है और पिछले दो हफ्ते में ये 1.40 लाख से बढ़कर 1.64 लाख हो गए हैं।
82 प्रतिशत मौतें भी छह राज्यों में
शनिवार को देश में कोरोना वायरस की वजह से 113 लोगों की मौत भी हुई और इनमें भी 82 प्रतिशत हिस्सेदारी छह राज्यों की रही। नए मामलों की तरह सबसे अधिक 48 मौतें भी महाराष्ट्र में हुईं। उसके बाद पंजाब (15) और केरल (14) रहे।