मानसून सत्र: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 25 सांसद
संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन 25 सांसदों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए गए सांसदों में सबसे अधिक सांसद भाजपा के हैं। इसके अलावा YSR कांग्रेस के दो और शिवसेना, द्रविड़ मुनेत्रा कजागम (DMK) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एक-एक सांसद को संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए गए सांसदों में भाजपा के अनंत कुमार हेगड़े , मीनाक्षी लेखी और पर्वेश साहिब सिंह आदि भी शामिल हैं।
13 और 14 सितंबर को किए गए थे सांसदों के टेस्ट
'NDTV' सूत्रों के अनुसार, लोकसभा सांसदों का 13 और 14 सितंबर को टेस्ट किया गया था। संक्रमित पाए गए सांसदों में शामिल सुकांता मजूमदार ने कल ही खुद के संक्रमित होने की जानकारी दे दी थी, वहीं अन्य सांसदों के संक्रमित होने की खबर आज आई है। बता दें कि राज्यसभा और लोकसभा के 785 सांसदों में से लगभग 200 की उम्र 65 साल से अधिक है और वे कोरोना वायरस से सबसे अधिक जोखिम वाले समूह में आते हैं।
महामारी के बीच संसद का पहला सत्र, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि संसद का मानसून सत्र आज से ही शुरू हुआ है और यह पहली बार है जब महामारी के बीच संसद को काई सत्र हो रहा है। सत्र के दौरान वायरस से बचाव के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं जिनमें सांसदों के दूर-दूर बैठने से लेकर अटेंडेंस के लिए मोबाइल ऐप का प्रयोग तक शामिल हैं। इसके अलावा कार्यवाही के दौरान सभी सांसद मास्क पहने हुए भी नजर आए।
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं कई बड़े नेता
गौरतलब है कि संसद का सत्र शुरू होने से पहले ही देश के कई बड़े नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें कम से कम सात केंद्रीय मंत्री और 25 सांसद और विधायक भी शामिल हैं। संक्रमित पाए गए केंद्रीय मंत्रियों में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं जिन्हें ठीक होने के बाद भी पोस्ट-कोविड इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा कई मुख्यमंत्रियों को भी संक्रमित पाया जा चुका है।
कम से कम तीन चुने हुए प्रतिनिधियों की हो चुकी है कोरोना संक्रमण से मौत
इसके अलावा कुछ चुने हुए नेताओं को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इनमें कन्याकुमार से कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार भी शामिल हैं जिनका पिछले महीने ही कोरोना की वजह से निधन हुआ था। इससे पहले अगस्त की शुरूआत में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण और जून में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनश घोष को भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
देश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में अब तक 48.46 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 79,722 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में पिछले कई दिन से रोजाना 90,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक हैं। संक्रमण की स्थिति यह है कि अकेले महाराष्ट्र में 10 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है।