
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हुए कोरोना वायरस संक्रमित, घर में रहेंगे क्वारंटाइन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस ने देश में सियासी हलके में जैसे मजबूत पकड़ बना ली है। प्रतिदिन कोई न कोई नेता इस वायरस की चपेट में आ रहा है।
रविवार-सोमवार को संसद के मानसून सत्र से पहले 25 सांसदों के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शाम को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और जल्द स्वस्थ होकर काम पर लौटने की बात कही है।
ट्वीट
उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी खुद के संक्रमित होने की जानकारी
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने सोमवार शाम को ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है। मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है.
— Manish Sisodia (@msisodia) September 14, 2020
फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा.
क्वारंटाइन
उपमुख्यमंत्री के संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। उनके विभाग के कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह उनके कार्यालय को सैनिटाइज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ऐहतियात के तौर पर उनके परिवार के सदस्यों के भी नमूने लिए जाएंगे।
बता दें कि बुखार के कारण सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं लिया था।
संसद
मानसून सत्र के पहले दिन 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव
बता दें दोपहर में 25 सांसदों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। इनमें लोकसभा के 17 और राज्यसभा के आठ सांसद शामिल हैं।
लोकसभा के कोरोना संक्रमित सांसदों में सबसे ज्यादा 12 सांसद भाजपा के हैं। इसके अलावा YSR कांग्रेस के दो और शिवसेना, द्रविड़ मुनेत्रा कजागम (DMK) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एक-एक सांसद को संक्रमित पाया गया है।
संक्रमित सांसदों में भाजपा के अनंत कुमार हेगड़े, मीनाक्षी लेखी और पर्वेश साहिब सिंह आदि भी शामिल हैं।
जानकारी
शनिवार को 56 लोगों में हुई थी संक्रमण की पुष्टि
गत 12 सितंबर को संसद परिसर में आयोजित किए गए RT-PCR जांच शिविर में कुल 56 लोग संक्रमित पाए गए थे। इनमें लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के अलावा अधिकारी और कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।
संक्रमण
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 92,071 नए मामले सामने आए और 1,136 मरीजों की मौत हुई है।
देश में कुल मामलों की संख्या 48,46,427 हो गई है, वहीं 79,722 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,86,598 हो गई है।
इसी तरह दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.18 लाख पर पहुंच गई है और 4,744 की मौत हो चुकी है।