
कोरोना: वैक्सीनेशन की शुरुआत से पहले शुक्रवार को देश के सभी जिलों में होगा पूर्वाभ्यास
क्या है खबर?
शुक्रवार को देश के 700 से अधिक जिलों में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) का पूर्वाभ्यास होगा। इस दौरान वैक्सीनेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों और उससे निपटने के तरीकों का पता लगाया जाएगा।
इससे पहले 2 जनवरी को 116 जिलों और 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों के आठ जिलों में पूर्वाभ्यास किया गया था।
हालांकि, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में यह पूर्वाभ्यास नहीं होगा। दोनों राज्य क्रमश: 5 और 7 जनवरी को पूर्वाभ्यास कर चुके हैं।
कोरोना वायरस
अगले सप्ताह शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है।
माना जा रहा है कि 13 या 14 जनवरी से भारत में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। उससे पहले सभी तैयारियों को परखने के लिए पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।
शुक्रवार को होने वाले पूर्वाभ्यास के लिए 1.3 लाख वैक्सीनेटर्स और वैक्सीनेशन टीम के तीन लाख सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है।
जानकारी
हर जिले में बनेगी तीन वैक्सीनेशन साइट
इस पूर्वाभ्यास के लिए पहले की तरह हर जिले में तीन वैक्सीनेशन साइट्स बनाई जाएंगी। इस बार के अभ्यास में वैक्सीन की डिलीवरी की योजना और प्रबंधन पर खास ध्यान दिया जाएगा।
पूर्वाभ्यास
पूर्वाभ्यास में क्या किया जाएगा?
पूर्वाभ्यास में वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का ट्रायल किया जाएगा। इसमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में शामिल कोल्ड स्टोरेज चैन से लेकर यातायात तक हर चीज का ट्रायल किया जाएगा।
इस दौरान लाभार्थियों की पहचान करने और वैक्सीनेशन की अन्य महत्पूर्ण जानकारियां रखने के लिए बनाए गए सरकार के Co-WIN इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन की उपयोगिता की समीक्षा भी की जाएगी।
इस दौरान सामने आई गई खामियों में सुधार किया जाता है ताकि वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।
कोरोना वैक्सीन
क्यों किया जाता है पूर्वाभ्यास?
पूर्वाभ्यास के जरिये ये पता चलता है कि देश और राज्यों के इंतजाम वैक्सीनेशन की असल प्रक्रिया के लिए कितने तैयार हैं।
इसके जरिये व्यवस्था की खामियां भी सामने आ जाती हैं और असली वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले इन्हें ठीक करने का समय मिल जाता है।
इसके अलावा वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी पूर्वाभ्यास के दौरान मौजूद रहेंगे और उन्हें पहली बार जमीनी स्तर पर काम करने और अपनी भूमिका समझने का मौका मिलेगा।
जानकारी
राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार के पूर्वाभ्यास से पहले गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें पूर्वाभ्यास और वैक्सीनेशन शुरू करने को लेकर अहम बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है।
वैक्सीनेशन
शुरुआती दौर में 30 करोड़ लोगों को मिलेगी वैक्सीन
सरकार ने शुरुआती दौर में प्राथमिकता समूह में शामिल लोगों को वैक्सीन देने की योजना बनाई है।
शुरुआती दौर के पहले चरण में लगभग एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी।
दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात लगभग दो करोड़ लोगों को खुराक दी जाएगी।
तीसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों समेत लगभग 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिलेगी।
कोरोना वायरस
देश में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,346 नए मामले सामने आए और 222 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,95,278 हो गई है। इनमें से 1,50,336 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,28,083 हो गई है।
संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।