LOADING...
'बिग बॉस 19' के सेट से सामने आई सलमान खान की पहली तस्वीर, दिखा ऐसा लुक 
'बिग बॉस 19': सलमान खान की पहली तस्वीर देखी क्या? (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan1)

'बिग बॉस 19' के सेट से सामने आई सलमान खान की पहली तस्वीर, दिखा ऐसा लुक 

Aug 22, 2025
07:41 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का शानदार आगाज जल्द ही होने वाला है। इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट कर रहे हैं। शो से जुड़े आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब 'बिग बॉस 19' के सेट से सलमान की एक तस्वीर सामने आई है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में सलमान शो के मंच में नजर आ रहे हैं।

तस्वीरें

कब और कहां देख पाएंगे यह शो?

तस्वीर में सलमान को काले रंग का के कोट पैंट पहने हुए देखा जा सकता है। उनका यह लुक प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है। इस बार बिग बॉस के मंच के बैकड्रॉप में बड़ा सा शेर बनाया गया है, जिसने ताज पहना हुआ है। 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार और कलर्स TV पर होगा। इस बार की थीम राजनीति से प्रेरित रखी गई है, जिसमें सभी प्रतियोगी मिलकर अपनी खुद की सरकार बनाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर