
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अनिल विज, कुछ समय पहले ही लगवाई थी संभावित वैक्सीन
क्या है खबर?
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है। वह अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। जो सभी मेरे करीबी संपर्क में आए थे, उन्हें अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराने की सलाह देता हूं।"
वैक्सीन ट्रायल
अनिल विज ने 20 नवंबर को ही ली थी कोवैक्सिन की खुराक
बता दें कि अनिल विज ने पिछले महीने ही भारत में ही विकसित की जा रही कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन 'कोवैक्सिन' की खुराक ली थी। वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान उन्हें 20 नवंबर को अंबाला के एक अस्पताल में ये खुराक दी गई थी।
इस वैक्सीन को भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने साथ मिलकर विकसित किया है और ये कोरोना वायरस की स्वदेशी वैक्सीनों में सबसे आगे चल रही है।
प्रक्रिया
ट्रायल के दौरान संक्रमित पाया जाना सामान्य
बता दें कि वैक्सीन के ट्रायल के दौरान इसमें शामिल किसी व्यक्ति को संक्रमित पाया जाना सामान्य है।
दरअसल, ट्रायल में आधे लोगों को साधारण पदार्थ (प्लेसिबो) और आधे लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाती है। ऐसे में जिन्हें प्लेसिबो दी जाती है, उनके संक्रमित होने का खतरा बरकरार रहता है, वहीं जिन्हें वैक्सीन की खुराक दी जाती है, उनके भी कुछ लोग संक्रमित हो सकते हैं।
विज को वैक्सीन दी गई थी या प्लेसिबो, ये पता नहीं है।
ट्रायल
26,000 लोगों पर हो रहा है कोवैक्सिन का तीसरे चरण का ट्रायल
भारत बायोटेक और ICMR की कोवैक्सिन वैक्सीन अभी तीसरे चरण के ट्रायल में है और इसमें 26,000 लोगों पर इसका परीक्षण किया जाना है। पिछले महीने ही ये ट्रायल शुरू हुआ है और ये भारत में हो रहा सबसे बड़ा इंसानी ट्रायल है।
पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में इस वैक्सीन को सुरक्षित पाया गया है।
ट्रायल सफल रहने तक इसके फरवरी तक लोगों के प्रयोग के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है।
स्थिति
देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
भारत में अभी तक 96,08,211 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 1,39,700 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,09,689 रह गई है जो अपने पीक पर 10.15 लाख से अधिक थी।
वहीं 90 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 94.28 प्रतिशत है।
अभी देश में रोजाना 30,000-40,000 के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं 500 के आसपास मौतें हो रही हैं।