चेन्नई में बारिश ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, तीन लोगों की मौत
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कल से ही बारिश जारी है और इसके कारण आम लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में शहर में 8.4 सेंटीमीटर बारिश हुई जो पिछले 30 साल में साल के आखिरी महीनों में शहर में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है। बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत भी हुई है। मौसम विभाग ने बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है।
करंट लगने से दो और बालकनी गिरने से एक की मौत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के व्यासपदी इलाके स्थित बीवी कॉलोनी में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। उन्हें सोमवार रात को अपने घर के पास रुके हुए पानी में करंट लगा। दूसरी घटना में पुलियंथोपे स्थित प्रकाश रेड्डी कॉलोनी में बालकनी का एक हिस्सा उसके ऊपर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बारिश के कारण कई घरों की छट टूटने और 19 पेड़ गिरने की खबर भी है।
कई जगहों पर जलभराव, स्कूलों की छुट्टी
सोमवार से हो रही बारिश के कारण चेन्नई में सड़कों पर पानी भी भर गया है। चेन्नई के कई इलाकों में बारिश के पानी को निकालने के लिए नालियों के निर्माण का कार्य अधूरा है और इस कारण भी जलभराव देखने को मिला। इस जलभराव के बावजूद राज्य परिवहन विभाग की सभी बसें चल रही हैं। हालांकि स्कूलों की आज की छुट्टी कर दी गई है। कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू आदि जिलों में भी आज स्कूलों की छुट्टी है।
चेन्नई में पूरे हफ्ते बारिश जारी रहने का अनुमान
चेन्नई के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है और मौसम विभाग ने आज और बुधवार को भी चेन्नई में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसके बाद बाकी हफ्ते में भी शहर में मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बीच शहर का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। कांचीपुरम और तिरुवल्लुर में भी बुधवार तक भारी बारिश होने का अनुमान है।
इस कारण चेन्नई में हो रही है बारिश
उत्तर श्रीलंकाई तट के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में हल्के वायुमंडलीय सर्कुलेशन और उत्तर-पूर्व मानसून के आगमन के कारण चेन्नई में ये बारिश हो रही है। तमिलनाडु में 29 अक्टूबर को उत्तर-पूर्व मानसून का आगमन हो चुका है और इसके कारण चेन्नई के साथ अन्य कई जिलों में भी बारिश हो रही है। इन जिलों में तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कडलूर, कोयंबटूर, मदुरई, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुडुकोट्टई, रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने की मानसून की तैयारियों को लेकर बैठक
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मानसून की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की और प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और फायर विभाग की टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है।