
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन पर लगाया 10 करोड़ देने को मजबूर करने का आरोप
क्या है खबर?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन पर सुरक्षा राशि के रूप में 10 करोड़ रुपये देने को मजबूर करने का आरोप लगाया है।
सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
इतना ही नहीं सुकेश ने पुलिस महानिदेश (DG) जेल संदीप गोयल पर भी पैसे लेने का आरोप लगाया है।
पत्र
सुकेश ने पत्र में क्या लगाए हैं आरोप?
सुकेश ने उपराज्यापाल को भेजे पत्र में लिखा है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को साल 2015 से जानता है और उसने AAP में 50 करोड़ का सहयोग किया है।
उसने कहा कि इस सहयोग राशि के बदले उसे दक्षिण भारत में AAP में मुख्य पद देने और राज्यसभा भेजने का वादा किया था।
उसने कहा कि वह भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराध के कुछ मामलों में 2017 से ही जेल में बंद है।
आरोप
सुकेश ने लगाया सुरक्षा राशि के रूप में हर महीने दो करोड़ मांगने का अरोप
सुकेश ने लिखा कि 2017 में तिहाड़ जेल में बंद होने के दौरान तत्कालीन जेल मंत्री जैन कई बार उससे मिले और उन्होंने गिरफ्तार करने वाली एजेंसी को लिए गए पैसों के बारे में जानकारी देने या न देने के संबंध में पूछताछ की थी।
उसने बताया कि 2019 में उसकी जैन, उनके सचिव और खास दोस्त सुशील से मुलाकात हुई थी और उसे जेल में सुरक्षा और सुविधा के लिए हर महीने दो करोड़ देने को कहा गया था।
दावा
सुकेश ने किया जैन को 10 करोड़ रुपये देने का दावा
सुकेश ने पत्र में दावा किया कि उन्हें DG तिहाड़ जेल गोयल को भी हर महीने डेढ़ करोड़ रुपये देने को कहा गया था, क्योंकि DG गोयल उनके सबसे विश्वासपात्र लोगों में शामिल हैं।
सुकेश ने आरोप लगाया कि उन्होंने उस पर दो-तीन महीनों 10 करोड़ रुपए देने का दबाव बनाया था और यह राशि कलकत्ता में जैन के खास चतुर्वेदी ने ली थी। उन्होंने कुल 10 करोड़ रुपये जैन और 12.50 करोड़ रुपए DG जेल गोयल को दिए थे।
खुलासा
सुकेश ने ED की पूछताछ में किया था रैकेट का खुलासा
सुकेश ने पत्र में लिखा कि उसने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में DG तिहाड़ द्वारा चलाए जाने वाला रैकेट का खुलासा किया था और हाई कोर्ट के जरिए इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच की भी मांग की थी। इस पर कोर्ट ने नोटिस जारी करके अगले महीने सुनवाई रखी है।
CBI जांच के दौरान भी उसने जैन और DG तिहाड़ को दिए गए पैसों की भी जानकारी दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
धमकी
सुकेश ने जैन पर लगाया धमकी दिलाने का आरोप
सुकेश ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल की बैरक सात में बंद जैन DG जेल के जरिए उसे धमकी दिलाकर हाई कोर्ट से शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और परेशान कर रहे हैं।
उसने उपराज्यपाल से जांच एजेंसी द्वारा उसकी शिकायत पर सीधी जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि वह CBI को भी शिकायत दे चुका है।
उसने कहा कि वह जैन के खिलाफ सबूत देने और 164 के बयान भी देने को तैयार है।
जानकारी
उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को भेजा पत्र
इधर, उपराज्यपाल सक्सेना ने सुकेश के पत्र को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को भेज दिया है। बता दें कि यह मामला तिहाड़ जेल से संबंधित है और ऐसे में दिल्ली सरकार का गृह विभाग ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू करेगा।
बयान
सुकेश के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
इस पत्र को लेकर सुकेश के वकील एके सिंह ने कहा, "हमने दिल्ली हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है और CBI जांच की मांग की है। हमने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल रिट पिटीशन में सब कुछ बता दिया है। मुझे सुकेश ने उपराज्यपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया था। उसके बाद उपराज्यपाल को पत्र सौंपा गया है।"
ऐसे में माना जा रहा है कि यह मामला AAP के लिए गले की फांस बन सकता है।
पृष्ठभूमि
कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है। उस पर जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने का भी आरोप है। वह जबरन वसूली रैकेट का मुखिया है। उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है।
उस पर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति से करीब 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है।
उसके बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सहित कई हस्तियों से संबंध मिले हैं। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।