अहमदाबाद के बाद अब गुजरात और मध्य प्रदेश के आठ शहरों में लगेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद गुजरात सरकार की ओर से राजधानी अहमदाबाद में रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा करने के बाद सरकार ने अब तीन अन्य शहर राजकोट, सूरत और वडोदरा में भी शनिवार से कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार ने भी बढ़ते मामलों के मद्देनजर पांच जिलों में शनिवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकाने खुली रहेंगी।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते किया निर्णय- उपमुख्यमंत्री
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि कोरोना की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपणी ने अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें राज्य में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अहमदाबाद की तर्ज पर राजकोट, सूरत और वडोदरा जिलों में भी शनिवार से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खुल सकेंगी।
अहमदाबाद में लगेगा 57 घंटे का सप्ताहांत कर्फ्यू
उपमुख्यमंत्री पटेल ने बताया कि राजधानी अहमदाबाद में पहले रात 9 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया था, लेकिन बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए राजधानी में अब प्रत्येक शुक्रवार रात 9 से सोमवार सुबह 6 बजे तक 57 घंटे का पूर्ण कर्फ्यू लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता की ओर से संशोधित आदेश जारी कर दिए हैं। इस अवधि में केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रह सकेंगी।
अहमदाबाद में है संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या अहमदाबाद में 46,268 है। इनमें से 1,953 की मौत हो चुकी है। इसी तरह सूरत में 40,629 संक्रमितों में से 878 और वडोदरा में 18,208 संक्रमितों में अब तक 216 मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में 23 नवंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
बता दें कि गुजरात सरकार कोरना महामारी को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों में गुजरात सरकार ने महामारी को लेकर कई बड़े फैसले लिए। हाल ही में सरकार ने स्कूल-कॉलेज दोबारा खोले जाने के फैसले को वापस लिया है। पहले सरकार ने कहा था कि राज्य में आगामी 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खोले जा सकेंगे, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है। सरकार ने फिलहाल नई तारीखों की घोषणा नहीं की है।
मध्य प्रदेश के इन पांच जिलों में लगेगा कर्फ्यू
गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना महामारी के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में प्रतिदिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खुल रह सकेंगी।
किसी भी जिले में नहीं लगाया जाएग लॉकडाउन
सरकार ने निर्णय किया है कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी जिले में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। अंतरराज्यीय और अंतर जिला परिवहन निर्बाध रूप से चल सकेगा। कर्फ्यू में औद्योगिक मजदूरों के आवागमन एवं ट्रकों के परिवहन पर कोई रोक नहीं रहेगी। इसी तरह कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 के स्कूल और कॉलेज विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य कर सकेंगे।
मास्क को अनिवार्य रूप से लागू करवाएंगे अधिकारी
मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों को मास्क को अनिवार्य रूप से लागू कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों में 21 नवंबर तक जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की बैठक कराकर कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति निर्धारित कराने को भी कहा है।
गुजरात और मध्य प्रदेश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
गुजरात में 24 घंटों में सामने आए 1,370 मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,92,882 पर पहुंच गई। इनमें से 3,830 मरीजों की मौत हुई है और 1,76,475 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह 12,677 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश में 1,363 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.88 लाख पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 3,129 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1.75 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।