पंजाब: कांग्रेस सांसद बोले- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अमरिंदर सिंह
क्या है खबर?
राजस्थान के बाद अब पंजाब में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। बुधवार को पार्टी सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा कि उनकी ही पार्टी के सांसद उनसे सवाल कर रहे हैं। उन्होंने अमरिंदर पर पटियाला के महाराजा की तरह व्यवहार करने का आरोप भी लगाया।
पृष्ठभूमि
क्यों आमने-सामने हैं पंजाब कांग्रेस के नेता?
हाल ही में पंजाब में नकली शराब के सेवन से 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और यही घटना पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह के सतह पर आने की वजह बनी है।
पार्टी के दो राज्यसभा सांसद- प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह डुल्लो- मामले में अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और उन्होंने राज्यपाल से मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) या केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की है।
सुरक्षा वापस
बाजवा की सुरक्षा वापस लेने पर बढ़ा विवाद
इस बीच पंजाब पुलिस के बाजवा की सुरक्षा वापस लेने के फैसले ने विवाद को और बढ़ा दिया।
बाजवा ने पंजाब पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता को खुला पत्र लिखते हुए मामले में उनकी निष्पक्षता और ईमानदारी पर सवाल खड़े किए, वहीं अमरिंदर ने गुप्ता का बचाव करते हुए कहा कि ये पत्र बाजवा की हताशा को दर्शाता है और उनके झूठ को उजागर करता है। उन्होंने बाजवा पर अन्य कई तीखे हमले भी किए।
बयानबाजी
बाजवा का जबाव- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अमरिंदर सिंह
ANI के साथ बातचीत में अमरिंदर सिंह को जबाव देते हुए बाजवा ने कहा, "हूच त्रासदी में 121 मौतों पर हमारे सवाल उठाने के बाद कैप्टन साहब अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं क्योंकि वह सोच रहे हैं कि उनकी ही पार्टी के सांसद उन पर सवाल उठा रहे हैं।"
उन्होंने कहा, ""मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछना चाहता हूं कि क्या वे लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं? आप लोकतांत्रिक रूप से चुने मुख्यमंत्री हो, न कि पटियाला के महाराजा।"
सवाल
बाजवा बोले- SIT बनती हैं, आगे कुछ नहीं होता
अमरिंदर सरकार पर सवाल खड़े करते हुए बाजवा ने कहा, "दो साल पहले अमृतसर में एक रेल हादसा हुआ था, जिसमें 60 लोग मारे गए थे। आपने (अमरिंदर सिंह) ने SIT का गठन किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद बटाला में एक पटाखे की फैक्ट्री में धमाका हुआ, SIT का गठन हुआ, लेकिन फिर कुछ नहीं हुआ। इसलिए हूच त्रासदी में आप जो SIT बना रहे हैं हम उसने सवाल पूछ रहे हैं।"
जानकारी
बाजवा ने SIT से पूछा ये सवाल
SIT से सवाल पूछते हुए बाजवा ने कहा, "क्या जालंधर के कमिश्नर इस मामले में जांच करेंगे क्योंकि एक्साइज डिपार्टमेंट कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास है? गृह मंत्री होने के नाते पुलिस भी अमरिंदर सिंह के पास है।"
बयान
बाजवा ने बताया क्यों गए थे राज्यपाल के पास
बाजवा ने अंत में कहा, "मैं एक्ससाइज डिपार्टमेंट को हुए नुकसान के बारे में पता करने के लिए राज्यपाल के पास गया था। अगर अवैध शराब की बात करें तो अमरिंदर सिंह सोचते हैं कि ये नृशंस हत्या है, इसलिए हमने राज्यपाल से कहा कि हूच त्रासदी की ED या CBI से जांच कराई जानी चाहिए। इस पर उन्होंने मानसिक संतुलन खो दिया और अब ये इस स्तर पर पहुंच गया है कि उन्होंने मेरी पुलिस सुरक्षा वापस ले ली।"