फ्रॉ़ड केस में बयान दर्ज कराने मुरादाबाद पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, जानिए पूरा मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फरवरी में एक धोखोधड़ी के मामले में आरोपी थीं। सोनाक्षी के खिलाफ इस पर मामला भी दर्ज करवाया गया था। इसके बाद वह इस मुकदमे में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुरादाबाद पहुंचीं जहां पर जांच अधिकारी ने अभिनेत्री के बयान दर्ज किए। अपना बयान दर्ज करवाने के बाद सोनाक्षी, जयपुर रवाना हो गईं। जयपुर में इस समय 'दबंग 3' की शूटिंग चल रही है।
प्रमोद कुमार शर्मा ने सोनाक्षी के खिलाफ दर्ज करवाया था धोखाधड़ी का मामला
सोनाक्षी के खिलाफ कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (विश्वास का आपराधिक हनन) के तहत मामला दर्ज करवाया है। प्रमोद, इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड नाम से इवेंट कंपनी चलाते हैं।
सोनाक्षी ने प्रमोद को 37 लाख रुपये लौटाने से किया इनकार
शिकायतकर्ता के मुताबिक, सोनाक्षी ने एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 37 लाख रुपये लिए थे, लेकिन वह इसमें पहुंची नहीं। यह इवेंट दिल्ली में होना था। कार्यक्रम रद्द होने के बाद प्रमोद ने सोनाक्षी से प्रबंधक के माध्यम से रुपये वापस मांगे, लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया। इसके बाद प्रमोद शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस द्वारा सही से कार्रवाई ना करने पर प्रमोद ने खुदकशी का प्रयास किया था।
पुलिस ने सोनाक्षी को मुरादाबाद किया था तलब
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम सोनाक्षी के बयान दर्ज करने के लिए जुलाई में मुंबई स्थित उनके घर गई थी लेकिन मुलाकात नहीं होने पर टीम वापस आ गई थी। इसके बाद उन्हें मुरादाबाद तलब किया था।
सोनाक्षी ने ट्वीट कर दी थी सफाई
वहीं, इसके पहले इस मामले में सोनाक्षी ने ट्वीट के जरिए सफाई दी थी। सोनाक्षी ने लिखा था, 'एक इवेंट ऑर्गनाइजर जो अपनी प्रतिबद्धता पर खरा नहीं उतर सका, वो सोच रहा है कि वो मीडिया के सामने मेरी साफ छवि को खराब करके जल्दी पैसे कमा सकता है। इस मामले की जांच में मैं अथॉरिटीज के साथ पूरा सहयोग करूंगी। मीडिया से निवेदन करती हूं कि वो उस बेईमान आदमी के दावों पर गौर ना करें।'
सोनाक्षी का ट्वीट
सोनाक्षी की फिल्म 'मिशन मंगल' को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो गुरुवार को सोनाक्षी की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज़ हुई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'मिशन मंगल' में सोनाक्षी के अलावा अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, विद्या बालन, नयनतारा और शरमन जोशी भी हैं। जगन शक्ति निर्देशित 'मंगल मिशन' की कहानी भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजने पर आधारित है। मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत मंगलयान 5 नवम्बर, 2013 के दिन इसरो ने लॉन्च किया था।
दिसंबर में रिलीज़ होगी 'दबंग 3'
वहीं, 'दबंग 3' की बात करें तो मध्य प्रदेश, मुंबई के बाद इसकी शूटिंग जयपुर में की जा रही है। इसको प्रभू देवा डायरेक्ट कर रहे हैं। अरबाज खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। सोनाक्षी के साथ फिल्म में सलमान खान, साई मांजरेकर और कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी अहम किरदार में होंगे। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें चुलबुल पांडेय के पुलिस में आने से पहले के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म, 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।