
जोधपुर: घर में मृत पाए गए पाकिस्तान विस्थापित परिवार के 11 सदस्य, जांच में जुटी पुलिस
क्या है खबर?
राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण के देचू थाना इलाके के लोड़ता अचावता गांव में एक ही परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गए हैं।
ये सभी पाकिस्तानी शरणार्थी थे, जो कुछ समय पहले जोधपुर आए थे। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
माना जा रहा है कि जहरीली गैस या जहरखुरानी से इनकी मौत हुई है। एक साथ 11 लोगों की मौत के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना
खेत में बने घर में रह रहा था परिवार
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, मृतक परिवार पाकिस्तान से विस्थापित भील समाज का है।
ये लोग कुछ माह पहले पाकिस्तान से जोधपुर पहुंचे थे और कृषि कार्यों में लगे थे।
मृतक परिवार गांव के एक खेत में काम करते थे और ट्यूबवैल के पास बनी एक झोपड़ी में रहते थे।
बताया जा रहा है कि मृतकों में छह व्यस्क और पांच बच्चे शामिल हैं। थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों में बच्ची समेत छह महिलाएं और चार पुरुष हैं।
जांच
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी
फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रहे हैं।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जानकारी देते हुए बताया कि फॉरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से आए शरणार्थी रूके हुए हैं। कई गांवों की पूरी आबादी ही पाकिस्तान से आए शरणार्थियों की है।
शक
परिवार के एक सदस्य पर शक
शुुरुआती जांच में यह सामने आया है कि घटना से पहले घर में कुल 12 थे, जिनमें से 11 की मौत हुई है।
परिवार का एक सदस्य घटना वाली रात से पहले ट्यूबवैल की तरफ चला गया।
उसका कहना है कि उसे वहीं नींद आ गई और जब वह सुबह घर लौटा तो पाया कि परिवार के बाकी सभी सदस्य मौत की नींद सो चुके हैं।
पुलिस अब उसे शक की नजर से देख रही है।
आलोचना
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने साधा राज्य सरकार पर निशाना
जोधपुर में हुई घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
शेखावत ने ट्विटर पर लिखा, 'जोधपुर देचू में एक दर्जन पाक विस्थापित नागरिकों की मृत्यु अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है!मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिलाएं और 5 बच्चे हैं। एक के बाद एक, प्रदेश की बिगड़ी व्यवस्था की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं! सरकार त्वरित कार्यवाही कर तथ्यों को सामने लाए!'