कोरोना वायरस से बचाव में बेहतर सुरक्षा दे सकता है कपड़े से बना मास्क- CDC
कपड़े से बने मास्क आपको कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बेहतर सुरक्षा देते हैं। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के नए अध्ययन में सामने आया है कि कपड़े के मास्क पहनने वाले लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकते हैं। वहीं अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति कपड़े का मास्क लगाता है तो वह महामारी को आगे फैलाने से बच सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि कपड़े का मास्क आपको महामारी के खिलाफ सुरक्षा दे सकता है।
कई लेयर के साथ बिना वॉल्व वाले मास्क बेहतर- अध्ययन
अध्ययन में सामने आया है कि कपड़ों की कई लेयर वाले बिना वॉल्व वाले मास्क लोगों को कोरोना वायरस फैलाने और उसकी चपेट में आने से बचा सकते हैं। कई लेयर वाले कपड़े के मास्क मुंह से निकलने वाले थूक के कणों को हवा में जाने से रोक लेते हैं। साथ ही ये मास्क हवा में मौजूद या किसी के थूकने, छींकने या खांसने से निकले कणों को भी सांस के जरिये अंदर जाने से बचा लेते हैं।
कई प्रयोगों में सर्जिकल मास्क के बराबर प्रभावी साबित हुआ कपड़े का मास्क
अध्ययन में बताया गया है कि कपड़े के मास्क न सिर्फ थूक के बड़े कणों (20-30 माइक्रोन) को अंदर आने से रोक लेते हैं बल्कि ये 10 माइक्रोन से भी छोटे कणों को हवा में नहीं जाने देते। कई लेयर वाले कपड़े के मास्क 50-70 प्रतिशत कणों को ब्लॉक कर देते हैं और महामारी को आगे फैलने से रोकते हैं। कई प्रयोगों में कपड़े का बना मास्क महामारी के खिलाफ सर्जिकल मास्क के बराबर प्रभावी साबित हुआ है।
कितनी लेयर वाला मास्क ज्यादा कारगर है?
एक से भले दो और दो से भले तीन। ऐसा ही कुछ मास्क के साथ है। तीन लेयर वाला मास्क दो और दो वाला एक लेयर वाले मास्क से बेहतर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी गाइडलाइंस में तीन लेयर वाले मास्क के इस्तेमाल की बात कही है। आप जितनी ज्यादा लेयर वाला मास्क पहनेंगे, यह उतना ही सुरक्षित होगा। बस यह ध्यान रहे कि इसके कारण आपको सांस लेने में परेशानी न हो।
महामारी से बचाव में कैसे काम करता है मास्क?
कोरोना वायरस छींंक, खांसी, बातचीत या सांस के कारण संक्रमित व्यक्ति के मुंह से बाहर आए थूक के कणों के जरिये दूसरे लोगों तक फैलता है। ऐसे में अगर संक्रमित व्यक्ति अपने मुंह पर मास्क रखता है तो ये थूक के कण बाहर आने से बच जाएंगे। इस वजह से न तो ये कण दूसरे लोगों तक पहुंचेंगे और न ही किसी सतह पर गिरेंगे। साथ ही मास्क पहनने से स्वस्थ व्यक्ति भी खुद का बचाव कर सकता है।
महामारी के साथ वायु प्रदूषण का भी खतरा
भारत के कुछ हिस्सों में इन दिनों में वायु प्रदूषण बड़ी समस्या बना हुआ है। महामारी के साथ मिलकर वायु प्रदूषण लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। ऐसे में आपको कौन सा मास्क आपके लिए बेहतर रहेगा, यह आप यहां टैप कर जान सकते हैं।
दुनिया में महामारी की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 5.38 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 13.02 लाख हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.07 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.44 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां बीते दिन 1.53 लाख नए मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर काबिज भारत में 87.73 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.29 लाख मरीजों की मौत हुई है।