
कर्नाटक: साफ-सफाई के खर्च की पूर्ति के लिए 'कोविड फीस' पर विचार कर रहे निजी स्कूल
क्या है खबर?
कर्नाटक में निजी स्कूल बच्चों से अतिरिक्त 'कोविड फीस' लेने का मन बना रहे हैं।
इनका कहना है कि 21 सितंबर से बड़ी कक्षाओं के स्कूल खुलने के बाद सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई पर आने वाले खर्च की पूर्ति के लिए यह फीस ली जाएगी।
निजी स्कूल प्रबंधको ने कहा है कि अगर 21 सितंबर के बाद छात्र कक्षाओं में आना शुरू करते हैं तो उनकी सुरक्षा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी।
आइये, यह पूरी खबर जानते है।
गाइडलाइंस
21 सितंबर से स्कूल आ सकेंगे 9वीं-12वीं के छात्र
दरअसल, केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 के तहत 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्रों को स्कूलों में आने का विकल्प दिया है।
सरकार की तरफ से कहा गया है कि खुलने से पहले पूरे स्कूल की इमारत को सैनिटाइज करना अनिवार्य है।
इसके अलावा हर प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर, फर्श और कुर्सियों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निशान बने होने जरूरी हैं।
छात्र अभिभावकों की सहमति के बाद स्कूल आ सकेंगे।
जानकारी
साफ-सफाई और दूसरे इंतजामों के कारण बढ़ेगा खर्च- प्रबंधन
द प्रिंट के मुताबिक, राज्य के निजी स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि कुछ घंटे के अंतराल पर परिसर के सैनिटाइजेशन, थोड़ी-थोड़ी देर बाद रेलिंग, डेस्क, कुर्सियों और दूसरी चीजों को सैनिटाइज और साफ करने के कारण खर्च बढ़ेगा।
बयान
छात्रों की सुरक्षा के लिए हो रहे इंतजाम- कुमार
राज्य में गैर-सहायता प्राप्त इंग्लिश मीडियम प्राथमिक और उच्च स्कूलों के प्रबंधकों की निजी संस्थान एसोसिएटिड मैनेजमेंट ऑफ इंग्लिश मीडियम स्कूल के जनरल सेक्रेटरी डी शशि कुमार ने कहा, "हम छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 70 प्रतिशत एल्कोहल वाले डिसइंफेक्टेंट इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। इससे स्कूल का साफ-सफाई से जुड़ा खर्च 5 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा, लेकिन इससे आगे चलकर छात्रों को ही फायदा होना है।"
कर्नाटक
अभिभावकों की सहमति लेने का हो रहा प्रयास
पिछले कुछ महीनों से स्कूल इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि कई छात्रों ने इस साल के लिए फीस नहीं दी है।
लॉकडाउन के दौरान बहुत लोगों की नौकरियां गई हैं और कई लोग ऐसे हैं, जिनके वेतन में कटौती हुई है। इस वजह से वो फीस नहीं चुका पाए हैं।
इन तमाम मुश्किलों को देखते हुए निजी स्कूल इस प्रस्तावित 'कोविड फीस' को लागू करने से पहले परिजनों की सहमति लेने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी
कर्नाटक में कोरोना के कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कर्नाटक में अभी तक 4.21 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 99,489 सक्रिय मामले हैं, 3,15,433 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और 6,808 की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
पूरे देश में कितने लोग संक्रमित?
वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 45 लाख के नजदीक पहुंच गई है।
बीते दिन देश में 95,735 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 1,172 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले और मौतें हैं।
इसके साथ ही देश में अब तक कुल 44,65,863 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और 75,062 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हो चुकी है।