कोरोना वायरस: इन टिप्स की मदद से अपनी कार को रखें संक्रमण मुक्त
कोरोना वायरस के कारण लागू लंबे लॉकडाउन के बाद कुछ छूट दे दी गई हैं और यातायात में छूट इनमें शामिल है। हालांकि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग सावधानी के तौर पर अपने ही वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान कार की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपनी कार को संक्रमण मुक्त रख सकते हैं।
कार की सफाई के दौरान रखें अपना खास ख्याल
अगर आप कार की सफाई करते समय ढीली टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन लेते हैं तो अब से ऐसा न करें। अब जब भी आप कार साफ करें तो ऐसे कपड़े पहनें जिनसे आपका पूरा शरीर ढका रहे और गाड़ी की सतह आपकी त्वचा के संपर्क में न आए। इसके अतिरिक्त सफाई करते समय दूषित सतहों से सुरक्षा के लिए हाथों में दस्ताने और चेहरे पर फेस मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करना न भूलें।
सफाई की सारी चीजों को एक जगह रखें
कार की सफाई में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों को अपने पास एक जगह पर रखें ताकि सफाई करते समय आपको किसी चीज के लिए घर के अंदर न जाना पड़ें और घर संक्रमण मुक्त रहे।
कार के बाहरी भाग को साफ और संक्रमण मुक्त करने का तरीका
कार के बाहरी भाग को धोने और संक्रमण मुक्त करने के लिए सबसे पहले साबुन के पानी में साफ और सूखे कपड़े को डुबोएं और इससे कार को पोछें। फिर पानी डालने के बाद स्पंज को कार पर गोलाई में घुमाएं ताकि कार से पानी के निशान हट जाएं। अंत में सूखे और साफ कपड़े से कार के पूरे बाहरी भाग को पोंछ दें। अब डिसइंफेटेंट का इस्तेमाल करके कार को कीटाणु मुक्त कर दें।
कार के अंदरूनी हिस्से को साफ और संक्रमण मुक्त करने का तरीका
कार के अंदरूनी हिस्से पर जमी धूल और गंदगी को वैक्यूम की मदद से साफ करें। इसके बाद स्टेन रिमूवल एजेंट से इसे पोंछकर साफ करें। इसके अतिरिक्त कार की सीट के मटेरियल के हिसाब से क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल करें। सीटों के साथ-साथ डैशबोर्ड, गियर और फुट मैट को भी साफ करें। साथ ही दरवाजे के हैंडल, विंडस्क्रीन और खिड़कियों को भी अच्छे से साफ करें। अंत में डिसइंफेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें।
सफाई के सामानों को डिस्पोज करें
अब स्टीयरिंग व्हील को अपने तरीके से साफ करें, लेकिन इसकी सफाई से पहले और बाद में अपने हाथों को सैनिटाइज करें। इसके बाद जिन कपड़ों, दस्तानों और मास्क को पहनकर आपने सफाई की थी ,उन्हें अच्छी तरह से धोएं। वहीं अगर आपने डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल किया हैं तो उसे सही तरीके से डिस्पोज करना न भूलें। साथ ही सफाई के लिए इस्तेमाल की गई चीजों को भी साफ करके रखें।