कांग्रेस विधायक का दावा- चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के पांच लोगों का अपहरण किया
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनोंग इरिंग ने दावा किया है कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने पांच लोगों का अपहरण कर लिया है। इरिंग ने कहा कि ये सभी लोग मछली पकड़ने गए थे, जब चीनी सेना ने इनका अपहरण किया। उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख और डोकलाम के बाद चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भी घुसपैठ शरू कर दी है
अपर सुबनसिरी जिले से कथित तौर पर अपह्रत हुए पांच लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों का अपहरण किया गया है, उनके नाम तानु बकर, प्रसात रिंगलिंग, नगारु दिरी, डोंगटु इबिया और तोच सिंगकम है। अपर सुबनसिरी जिले के सेरा 7 इलाके से इनका अपहरण किया गया है।
चीनी सेना LAC पार कर भारत में घुसी- इरिंग
इंडिया टूडे से बात करते हुए इरिंग ने दावा किया कि चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार कर भारत में घुस चुकी है। उन्होंने कहा, "लद्दाख और डोकलाम की तरह चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ शुरू कर दी है। यह साबित हो चुका है कि वो LAC पार कर हमारी तरफ घुस चुके हैं।" इरिंग ने यह भी कहा कि यह दूसरी बार हो रहा है जब चीनी सेना ने भारतीय लोगों का अपहरण किया है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को टैग कर ट्वीट
शनिवार को पासीघाट पश्चिम से विधायक इरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पेमा खांडू को ट्वीट कर अरुणाचल प्रदेश में चीन की घुसपैठ को लेकर सचेत किया है। उन्होंने ट्वीट में प्रकाश रिंगलिंग की फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अपह्रत हुए लोगों में उनका भाई भी शामिल है। इस पोस्ट में उन सभी लोगों के नाम शामिल हैं, जिनका कथित तौर पर चीनी सेना ने अपहरण किया है।
प्रकाश ने फेसबुक पोस्ट में लिखी ये बातें
प्रकाश रिंगलिंग की फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है, 'मेरा भाई, प्रकाश रिंगलिंग पुत्र ताको रिंगलिंग और नाचो सर्कल के चार अन्य युवकों का चीनी सेना सेरा 7 इलाके से अपहरण कर लिया है। राज्य सरकार और सेना अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग है। उन युवकों को वापस घर लाने के लिए यह उनके परिवार के सदस्यों की तरफ से एक अपील है।' पोस्ट के स्क्रीनशॉट वाला इरिंग का यह ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।
यहां देखिये इरिंग का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री रिजीजू को घुसपैठ की जानकारी- इरिंग
निनोंग इरिंग ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू को इस घुसपैठ की जानकारी है और सरकार को यह मामला उच्च स्तर पर उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन लद्दाख से ध्यान हटाकर अरुणाचल प्रदेश पर लाना चाहता है।
जमीनी स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही पुलिस
जब अपर सुबानसिरी जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) तारु गुस्सार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस को सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही जानकारी के बारे में पता है, लेकिन अभी जमीनी स्थिति का पता लगाया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी परिवार ने औपचारिक शिकायत नहीं दी है। पुलिस जमीनी स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी तक सेना से भी संपर्क नहीं हुआ है।
DC बोले- सेना दे सकती है जानकारी
वहीं डिप्टी कमिश्नर (DC) कांतो डेंजेन ने कहा कि यह निर्जन इलाका है। नाचो शहर से वहां तक पैदल पहुंचने में 11 दिन लग जाते हैं इसलिए वहां से कोई जानकारी हासिल करना काफी मुश्किल है। सिर्फ सेना ही इसकी जानकारी दे सकती है।