भारत में 2021 में भी जारी रहेगी कोरोना वायरस महामारी- AIIMS प्रमुख
AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस महामारी 2021 में भी जारी रहेगी। भारत की बड़ी आबादी को इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मामलों की संख्या अभी कुछ और महीने ऐसे ही बढ़ेगी और इसके बाद ये फ्लैट होना शुरू हो जाएगी। उन्होंने दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में संक्रमण की दूसरी लहर आने की बात भी कही और साल के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद जताई।
अगले साल तक फ्लैट हो चुक होगा कर्व- डॉ गुलेरिया
केंद्र सरकार की कोविड-19 टास्क फोर्स के अहम सदस्य डॉ गुलेरिया ने 'इंडिया टुडे' के साथ एक हालिया इंटरव्यू में कहा, "हम यह नहीं कह सकते हैं कि महामारी 2021 तक नहीं जाएगी, लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि बड़ी तेजी से बढ़ने की बजाय कर्व फ्लैट हो चुका होगा। अगले साल की शुरूआत में हम यह कहने की स्थिति में होने चाहिए कि महामारी खत्म हो रही है।"
डॉ गुलेरिया बोले- बड़ी आबादी के कारण कर्व फ्लैट होने में लग रहा समय
देश में कोरोना वायरस का कर्व फ्लैट क्यों नहीं हो रहा, इस सवाल के जबाव में डॉ गुलेरिया ने कहा, "कोविड-19 संक्रमण अब पूरे भारत में फैल चुका है और छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है। इसलिए मामलों की संख्या बढ़ गई है। ऐसा होने की उम्मीद थी। हमारी आबादी के आकार को देखते हुए मामलों की संख्या अभी कुछ महीने और बढ़ेगी और इसके बाद फ्लैट हो जाएगी।"
प्रति 10 लाख लोगों पर संक्रमितों का आंकड़ा कम- डॉ गुलेरिया
डॉ गुलेरिया ने आगे कहा, "हमारी आबादी के कारण पूर्ण संख्या में हमारे यहां मामलों की संख्या बहुत अधिक रहेगी, लेकिन प्रति 10 लाख लोगों पर संक्रमितों के मामले में हमारा आंकड़ा कम है।"
"टेस्टिंग में वृद्धि और लोगों की लापरवाही के कारण आ रही दूसरी लहर"
दिल्ली समेत देश के अन्य इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के सवाल पर डॉ गुलेरिया ने कहा, "हां, हम मामलों में दोबारा उछाल देख रहे हैं। हम कह सकते हैं कि हम देश के कुछ हिस्सों में दूसरी लहर जैसा कुछ देख रहे हैं।" इसके दो अहम कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि एक तो टेस्टिंग बढ़ने के कारण मामले बढ़े हैं, दूसरा कई लोग संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
डॉ गुलेरिया ने जताई इस साल के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद
वैक्सीन के मुद्दे पर डॉ गुलेरिया ने कहा, "तीन भारतीय समेत कई वैक्सीनें विकास के अग्रिम चरणों में हैं। लेकिन किसी भी वैक्सीन के लिए सबसे अहम यह है कि ये सुरक्षित होनी चाहिए... ये कहने से पहले कि हमारे पास कोविड-19 की वैक्सीन है, हमें बड़े स्तर यानि तीसरे चरण के ट्रायल करने की जरूरत है। वैक्सीन विकसित होने में अभी कुछ और महीने लगेंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वैक्सीन इस साल के अंत तक तैयार होगी।"
भारत में 40 लाख से अधिक हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
बता दें कि भारत में अभी तक 40.23 लाख लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 69,561 लोगों को संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में पिछले तीन दिन से 80,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और शुक्रवार को रिकॉर्ड 86,432 नए मामले सामने आए। 8.63 लाख मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, वहीं उसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक का नंबर आता है।