
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन
क्या है खबर?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार को देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू करने के साथ नया इतिहास रच दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तारित मेट्रो नेटवर्क की मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बॉटनिकल गार्डन) पर चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने यात्रा का आसान बनाने के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी लॉन्च किया। इस आभासी (वर्चुअल) समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हिस्सा लिया।
बयान
2025 तक 25 से अधिक शहरों में होगी मेट्रो सेवा- मोदी
उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन से यह साबित हो रहा है कि भारत भारत स्मार्ट सिस्टम को प्रभावी ढंग से अपना रहा है।
उन्होंने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली मेट्रो के लिए काम किया था। साल 2014 में जब भाजपा की सरकार बनी तो केवल पांच शहरों में मेट्रो सेवाएं थी और आज 18 शहरों है।
उन्होंने दावा किया कि 2025 तक 25 से अधिक शहरों में मेट्रो होंगी।
योजनाएं
प्रधानमंत्री ने देश में मेट्रो के विस्तार के चल रही योजनाओं की दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले भारत के पास मेट्रो ट्रेनों के संबंध में कोई नीति नहीं थी। यह सिर्फ खोखले वादों तक ही सीमित थी, लेकिन उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस ढर्रे को बदल दिया।
उन्होंने कहा, "कम फुटफॉल वाले शहरों में मेट्रो पर काम चल रहा है। इन योजनाओं की लागत एक फुलटेड नेटवर्क से भी कम है। इसी तरह जिन शहरों में बड़े जलस्रोत हैं, वहां पर वाटर मेट्रो संचालित की जाएगी।"
मेक इन इंडिया
"मेक इन इंडिया बहुत महत्वपूर्ण है"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में एक कुशल मेट्रो वेब बनाने में "मेक इन इंडिया" का महत्वपूर्ण हाथ रहा है। इसके तहत मेट्रो के संचालन में आने वाली लागत में कमी आती है और भारतीय लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलते हैं।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए कहा कि शहरीकरण को एक चुनौती के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए। इससे बेहतर विकास के बेहतर अवसर मिलेंगे।
समय
प्रधानमंत्री ने दी समय की बचत के उपायों की जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने समय की बचत और भारतीयों को अधिक कुशल बनाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी।
उन्होंने GST, एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड, साथ ही एक राष्ट्र, एक FASTag का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के इस्तेमाल से यात्रा, टोल शुल्क, खुदरा खरीदारी आदि भुगतान को आसान बनाया जा सकता है। इससे लोगों को यात्रा के दौराने होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।
संभावना
2021 के मध्य तक पिंक लाइन पर भी चल सकती है चालक रहित मेट्रो- DMRC
उद्घाटन के मौके पर DMRC ने जल्द ही पिंक लाइन (मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच) भी चालक रहित मेट्रो सेवा का संचालन करने की अपनी योजना की जानकारी दी।
DMRC ने कहा, "एक बार जब चालक रहित मेट्रो का संचालन पिंक लाइन पर भी शुरू हो जाएगा तो दिल्ली मेट्रो के चालक रहित नेटवर्क की लंबाई लगभग 94 किलोमीटर हो जाएगी, जो दुनिया के कुल चालक रहित मेट्रो नेटवर्क का लगभग 9 प्रतिशत हिस्सा होगी।"
बयान
ट्रेनों में न्यूनतम मानव हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी- DMRC
DMRC ने आगे कहा "चालक रहित ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित होंगी, जिन्हें न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी और मानवीय गलतियों की संभावनाओं को भी पूरी तरह समाप्त कर देगी। दिल्ली मेट्रो यात्री सुविधा के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित उपाय करने में अग्रणी रहा है।"