
मध्य प्रदेश: नौ विधायकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, विधानसभा का शीतकालीन सत्र रद्द
क्या है खबर?
नौ विधायकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को रद्द कर दिया है।
पहले खबरें आई थीं कि पांच विधायकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, लेकिन रविवार रात अधिकारियों ने बताया कि पिछले 48 घंटों के दौरान नौ विधायक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
इनके अलावा विधायकों के लिए बने गेस्ट हाउस में काम करने वाले 67 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मध्य प्रदेश
सत्र में पेश किया जाना था 'लव जिहाद' के खिलाफ विधेयक
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने TOI से बात करते हुए बताया कि रविवार को विधानसभा सत्र पर चर्चा करने के लिए प्रोटेम स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सर्वसम्मति से सत्र को रद्द करने का फैसला लिया गया।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की मांग पर एक विधायी समिति बनाई जा रही है, जो विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करेगी।
बता दें, इसी सत्र में 'लव जिहाद' के खिलाफ विधेयक पेश किया जाना था।
बैठक
सर्वदलीय बैटक में इन नेताओं ने लिया भाग
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति, कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह शामिल हुए थे।
बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विधायकों द्वारा उठाए जा रहे मामलों पर चर्चा के लिए समिति बनाने की मांग की। यह समिति लोकहित से जुड़े अन्य मामलों पर भी चर्चा करेगी।
प्रोटेम स्पीकर ने यह मांग मान ली और सत्र को रद्द करने का फैसला किया।
शपथ ग्रहण समारोह
स्पीकर के चैंबर में शपथ लेंगे नए विधायक
अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव जीतकर आए नए विधायकों को सत्र रद्द होने के कारण विधानसभा स्पीकर के चैंबर में शपथ दिलाई जाएगी।
अब अगला सत्र फरवरी-मार्च में बुलाया जा सकता है, जब बजट पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र न होने के कारण कम हुए समय की इस दौरान भरपाई की जा सकती है।
फरवरी-मार्च में बुलाया जाने वाला बजट सत्र अन्य सालों की तुलना में लंबा चल सकता है।
जानकारी
मध्य प्रदेश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मध्य प्रदेश में अब तक 2,38,352 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 10,097 सक्रिय मामले हैं, 2,24,692 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 3,563 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
पूरे देश में कितने लोग संक्रमित?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,021 नए मामले सामने आए और 279 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,07,871 हो गई है। इनमें से 1,47,901 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,77,301 हो गई है।
अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।