Page Loader
इंस्टाग्राम की सेटिंग में करें यह मामूली बदलाव, अपने आप सेव होती रहेंगी फोटोज और वीडियोज

इंस्टाग्राम की सेटिंग में करें यह मामूली बदलाव, अपने आप सेव होती रहेंगी फोटोज और वीडियोज

Aug 30, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय फोटोज शेयरिंग ऐप्स में से है। इसके जरिये आप लोगों को मैसेज आदि कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर इसका उपयोग फोटोज और वीडियोज शेयर करने के लिए किया जाता है। कई बार लोग इंस्टाग्राम से ही कैमरा ओपन कर फोटो या वीडियो बनाकर पोस्ट कर देते हैं। अगर वे उन्हें इंस्टाग्राम से मोबाइल फोन में सेव करना चाहते हैं तो इसके लिए सेटिंग में बदलाव करना होगा। फिर ये फोटोज और वीडियोज अपने आप सेव होती रहेंगी।

तरीका

सेटिंग में जाकर करने होंगे यह बदलाव

इंस्टाग्राम से मोबाइल फोन में फोटो सेव करने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप में जाकर प्रोफाइल आइकन पर टैप कर राइट साइड में सबसे ऊपर दिए गए हैम्बर्ग आइकन पर जाना होगा। अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे। उसमें से सेटिंग को चुनें। इसके बाद अकाउंट पर टैप कर iOS यूजर्स को ऑरिजनल फोटोज को चुनना होगा और एंड्रॉयड यूजर्स को ऑरिजनल पोस्ट पर टैप करना होगा।

फोटोज

अपने आप सेव हो जाएंगी फोटोज

इस प्रक्रिया के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से आपके द्वारा शेयर की जाने वाली सभी पोस्ट अपने आप स्मार्टफोन या आईफोन में सेव होती रहेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ ऐप के जरिये ही नहीं बल्कि वेब वर्जन से भी आप फोटोज को सेव कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अलग स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके साथ ही थोड़ी बहुत कोडिंग की मदद भी लेनी होगी।

वेब

वेब वर्जन पर ऐसे करें सेव

सबसे पहले अपने लैपटॉप आदि पर वेब ब्राउजर पर जाकर इंस्टाग्राम को ओपन करें। अब उस फोटो को चुनें, जिसे सेव करना चाहते हैं। इसके बाद फोटो के लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिए जा रहे तीन डॉट्स पर टैप करें। फिर गो टू पोस्ट के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर जाएं। ऐसा करने के बाद में राइट क्लिक करें और व्यू पेज सोर्स ऑप्शन पर टैप करें। अब कीबोर्ड पर जाकर +F बटन को दबाएं।

स्टेप्स

सर्च बार में टाइप करें .jpg

यह कमांड देने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें सर्च बार आ रहा होगा। उस सर्च बार में आपको .jpg टाइप करना होगा। अब एक कोड आएगा, जिसमें .jpg साइन हाइलाइट होगा। आपको https://instagram से .jpg तक दिए जा रहे कोड को कॉपी करना होगा। इसके बाद नई टैब में जाकर कॉपी किए हुए कोड को पेस्ट करें। ऐसा करने पर आपके सामने फोटो खुलकर आ जाएगी। उस पर राइट क्लिक कर उसे सेव कर लें।