'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने दिल्ली में खोला नया रेस्त्रां
क्या है खबर?
कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती और इंसान कुछ ही पहलो में पर्श से अर्श पर पहुंच जाता है।
ऐसा ही कुछ हुआ है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में छोटा सा ढाबा 'बाबा का ढाबा' चलाने वाले कांता प्रसाद के साथ।
एक समय तक उनके ढाबे पर किसी की नजर नहीं थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने उनके दिन बदल दिए। इसके दम पर उन्होंने मालवीय नगर में नया रेस्त्रां खोल दिया।
पृष्ठभूमि
क्या है बाबा का ढाबा?
दरअसल, मालवीय नगर में स्थित 'बाबा का ढाबा' बुजुर्ग कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी द्वारा संचालित एक छोटा सा भोजनालय है।
कांता प्रसाद पिछले 30 सालों से यह भोजनालय संचालित कर रहे हैं। कांता प्रसाद का यह ढाबा अक्टूबर में उस समय चर्चा में आया था, जब उनके भोजनालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था। इसके बाद हजारों की तादात में लोग उनकी मदद के लिए आगे आए थे।
वायरल
कैसे वायरल हुआ था बाबा का ढाबा?
फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने अक्टूबर में 'बाबा का ढाबा' का दौरा किया था और भोजनालय पर बनाई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
इस छोटे वीडियो में कांता प्रसाद को रोते हुए देखा गया था। उन्होंने बताया था कि वह 30 सालों से भोजनालय संचालित कर रहे हैं, लेकिन लोग उनके यहां बहुत कम आते हैं और लॉकडाउन के कारण उनको और ज्यादा परेशानियां हुई है।
इसके बाद लोगों ने कांता प्रसाद की बहुत मदद की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कांता प्रसाद का वायरल हुआ वीडियो
This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get a chance 😢💔 #SupportLocal pic.twitter.com/5B6yEh3k2H
— Vasundhara Tankha Sharma (@VasundharaTankh) October 7, 2020
उद्घाटन
अब कांता प्रसाद ने छोटे से भोजनालय की जगह खोला रेस्त्रां
'बाबा का ढाबा' के 80 वर्षीय मालिक कांता प्रसाद ने मालवीय नगर में उसी क्षेत्र में नए रेस्त्रां का उद्घाटन किया है, जहां पहले उनकी एक छोटी सी दुकान हुआ करती थी।
कांता प्रसाद ने ANI को बताया, "हम बहुत खुश हैं। ईश्वर ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं मदद के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उनसे अपने रेस्त्रां का दौरा करने की अपील करता हूं। हमारे रेस्त्रां में लोगों को भारतीय और चीनी व्यंजन परोसे जाएंगे।"
सुविधाएं
रेस्त्रां में मिलेगी बैठकर खाना खाने की सुविधा
कांता प्रसाद के पहले के भोजनालय में जहां लोगों को दुकान के आगे खड़े होकर ही खाना खाना पड़ता था, वहीं अब उनके नए रेस्त्रां में लोगों को बैठकर खाने के लिए टेबल और कुर्सी मिलेगी।
इसके अलावा रेस्त्रां में साफ-सफाई और सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। खाना बनाने वालों पर नजर रखने के लिए कांता प्रसाद ने CCTV भी लगवाए हैं और रेस्त्रां को बेहतर लुक दिया है।
जानकारी
कांता ने यूट्यूबर पर लगाए थे गंभीर आरोप
कांता प्रसाद ने उनकी वायरल वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर गौरव वासन पर दान में मिले पैसों में हेराफेरी का आरोप भी लगाया था। वहीं गौरव ने धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन किया था।