लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक देने के लिए भारत ने क्या योजना बनाई है?

आने वाले हफ्तों में कुछ कोरोना वायरस वैक्सीनों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिलने की संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने टीकाकरण की एक विस्तृत योजना तैयार की है। इस योजना के अनुसार प्रत्येक टीकाकरण स्थल के लिए पांच कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जहां प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसके अलावा पहली खुराक के बाद लोगों में उसके साइड इफेक्ट्स की भी जांच की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्य टीकाकरण अधिकारियों के साथ एक आयोजित की गई बैठक को लेकर TOI ने लिखा है कि राज्यों ने किसी व्यक्ति के टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट के मामलों के लिए टीकाकरण स्थल और समर्पित अस्पतालों की पहचान शुरू कर दी है।
सरकार की योजना के अनुसार, प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर एक संरक्षक सहित पांच टीकाकरण अधिकारियों की टीम होगी। प्रत्येक साइट में तीन कमरे होंगे, जिनमें से एक प्रतिक्षा कक्षा, दूसरा टीकाकरण कक्ष और तीसरा टीकाकरण के बाद लोगों की जांच के लिए होगा। टीकाकरण के 30 मिनट बाद वैक्सीन लेने वालों में आवश्यक रूप से साइड इफेक्ट्स की जांच की जाएगी। इस दौरान यदि किसी के गंभीर साइड इफेक्ट आते हैं तो उसे समर्पित अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
सरकार द्वारा आयोजित दो-दिवसीय टीकाकरण कार्यशाला में भाग लेने वाले टीकाकरण अधिकारियों में से एक डॉ रजनी एन ने TOI को बताया, "टीकाकरण के लिए तीन कमरे तैयार करने का निर्णय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के तहत किया गया है।" उन्होंने आगे कहा, "टीकाकरण कक्ष में एक बार में एक ही व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा प्रतीक्षा और अवलोकन कक्ष में कई लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।"
बता दें कि भारत में अभी तक किसी भी वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि, तीन संभावित वैक्सीन मंजूरी के लिए विचाराधीन हैं। इनमें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड, फाइजर-बायोएनटेक की BNT162b2 और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन शामिल हैं। भारत ने पहले ही 160 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दे दिया है। इसके अलावा भारत कोविशिल्ड की भी कई करोड़ खुराकें लेगा, जिनका निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा किया जा रहा है।
SII के प्रमुख आदर पूनावाला का कहना है कि अगले महीने से भारत में लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन देनी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस महीने के अंत तक उनकी कंपनी की कोरोना वायरस वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी। पूनावाला ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अक्टूबर तक हर भारतीय के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी और जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो सकेगा।
वैक्सीन के लंबे होते इंतजार के बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ की तरफ बढ़ रही है। बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 30,254 नए मामले सामने आए और 391 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 98,57,029 हो गई है। इनमें से 1,43,019 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घटते हुए 3,56,546 रह गई है।