महाराष्ट्र: पैरोल पर रिहा हुए आरोपी ने दुष्कर्म के बाद की तीन वर्षीय मासूम की हत्या
महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले में पैरोल पर रिहा हुए एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी द्वारा तीन वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी मासूम के शव को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची रायगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
10 दिन पहले ही पैरोल पर रिहा हुआ था आरोपी
रायगढ़ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर आरोपी आदेश पटेल (35) है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दुष्कर्म, चोरी, सेंधमारी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। ऐसे में जिला पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर भी करार दे रखा है। वह दुष्कर्म के मामले में कई महीनों से जेल में बंद था और महज 10 दिन पहले ही उसे पैरोल पर रिहा किया गया था। पुलिस ने बताया कि रिहा होने के बाद उसने नई वारदात को अंजाम दे दिया।
झोपड़ी में सो रही मासूम को उठा ले गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि मासूम बालिका बुधवार को अपने माता-पिता के साथ पेन इलाके के आदिवासी पाड़ा बड़गांव में झोपड़ी में सो रही थी। उसी दौरान आरोपी वहां पहुंच गया और सो रही मासूम को उठाकर एक स्कूल के पीछे वन क्षेत्र में ले गया। वहां उसने मासूम से दुष्कर्म किया और फिर बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह शव रखने फिर से झोपड़ी के पास आया तो मासूम की दादी ने उसे देख लिया।
लोगों के जागने के बाद भी फरार होने में सफल रहा आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी को देखने के बाद मासूम की दादी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोग जमा हो गए और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी और आरोपी की सघन तलाश शुरू की गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को दबोच लिया और उसके खिलाफ दुष्कर्म, हत्या, POCSO एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
गांव में हुए इस जघन्य अपराध को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता वैशाली पाटिल ने राज्य के गृह मंत्री से बात कर मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक अदालत में कराने तथा निर्भया मामले की तरह आरोपी को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है। इधर, स्थानीय नेताओं ने गुरुवार को पेन बंद का आह्वान किया है।