भारत में जनवरी से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन, अक्टूबर तक सामान्य हो सकेगा जनजीवन- पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख आदर पूनावाला का कहना है कि अगले महीने से भारत में लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन देनी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस महीने के अंत तक उनकी कंपनी की कोरोना वायरस वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी। पूनावाला ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अक्टूबर तक हर भारतीय को वैक्सीन दे दी जाएगी और जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो जाएगा।
SII ने मांगी है कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी
पुणे स्थित SII भारत में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के ट्रायल कर रही है। साथ ही कंपनी वैक्सीन का उत्पादन भी करेगी। इसी महीने सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत में कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। फिलहाल आवेदन पर विचार किया जा रहा है। अगर इसे हरी झंडी मिलती है तो अगले कुछ ही दिनों में भारत में कोरोना वैक्सीन का वितरण शुरू हो सकता है।
जनवरी तक शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन- पूनावाला
एक समिट में बोलते हुए पूनावाला ने कहा अगर नियामक संस्था वैक्सीन को हरी झंडी देती है तो जनवरी से लोगों को खुराक देनी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, "इस महीने के अंत तक हमें वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए लाइसेंस मिल जाएगा, लेकिन बड़े स्तर के लिए मंजूरी मिलने में अभी समय लग सकता है। हमें उम्मीद है कि अगर नियामकीय संस्था हरी झंडी दिखाती है तो जनवरी से भारत में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।"
अक्टूबर तक सामान्य हो सकता है जनजीवन- पूनावाला
उन्होंने आगे कहा कि एक बार 20 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन मिलने के बाद भरोसा वापस आ जाएगा। अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक भारत में हर व्यक्ति को देने के लिए पर्याप्त वैक्सीन होगी और जवजीवन सामान्य हो सकेगा। जानकारी के लिए बता दें कि वैक्सीन को हरी झंडी दिखाने वाली नियामक संस्था ने SII से कोविशील्ड के ट्रायल से जुड़े अधिक आंकड़ों की मांग की है। इन पर विचार करने के बाद वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है।
एक दिन में हर सेंटर पर 100 लोगों को मिलेगी वैक्सीन
जल्द वैक्सीन आने की उम्मीद में सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। राज्यों को भेजी गाइडलाइंस में केंद्र की तरफ से कहा गया है कि हर सेंटर पर एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वहीं अगर किसी सेंटर पर संसाधन अधिक है तो वहां ज्यादा से ज्यादा 200 लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है। देश में सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी।
तीन कंपनियों ने मांगी है आपात इस्तेमाल की मंजूरी
भारत में SII के अलावा भारत बायोटेक और फाइजर ने भी अपनी कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और बहरीन समेत कई देशों में फाइजर की वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। वहीं भारत बायोटेक की वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण जारी है। इसका ट्रायल केवल भारत में ही किया जा रहा है। इस महीने के अंत तक इन कंपनियों के आवेदनों पर फैसला आने की उम्मीद है।
देश में क्या है महामारी की स्थिति
वैक्सीन के लंबे होते इंतजार के बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ की तरफ बढ़ रही है। बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 30,254 नए मामले सामने आए और 391 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 98,57,029 हो गई है। इनमें से 1,43,019 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घटते हुए 3,56,546 रह गई है।