
रसोडे़ में कौन था? वीडियो वायरल होने पर 'कोकिलाबेन' ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का लोकप्रिय धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। हालांकि, जरूरी नहीं कि सभी लोगों ने इसे देखा हो, लेकिन इन दिनों इस सीरियल का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
दरअसल, कोकिलाबेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रूपल पटेल के डायलॉग पर मैशअप वीडियो तैयार किया गया है, जिसकी वजह से यह शो और डायलॉग चर्चा में हैं।
अब रूपल पटेल ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।
मजेदार वीडियो
गंभीर सीन को यशराज मुखाटे ने बनाया मजेदार
इस सीन में कोकिलाबेन रसोई के किसी काम को लेकर गोपी बहू और राशि को डांटते हुए सवाल कर रही हैं। अब इन्हीं डायलॉग्स को यशराज मुखाटे नाम के एक शख्स ने म्यूजिक डालकर एडिट कर दिया है।
इस गंभीर सीन को भी यशराज ने रैप, पेपी ट्यून और हिप नोट्स एड करके बेहद मजेदार बना दिया है। जिसकी वजह से अब हर किसी कि जुबां पर केवल एक ही सवाल है, 'रसोड़े में कौन था?'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए कोकिलाबन पर बनाया गया मजेदार वीडियो
बयान
पहली बार वीडियो देखकर हैरान थी रूपल पटेल
इस वीडियो और वायरल मीम्स पर रूपल पटेल ने TOI से बात करते हुए कहा, "पहली बार मेरी ननद ने मुझे यह वीडियो भेजा था। उनके बाद मेरी सह-कलाकार रिया शर्मा ने भेजा। मैं इसे देखकर हैरान थी। पहली बार यह देखकर तो मुझे ऐसा लगा कि यशराज को यह वीडियो कैसे मिला, क्योंकि शो में तो मैंने कभी गाना नहीं गया।"
उन्होंने आगे बताया, "बाद में मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने मेरे डायलॉग्स का इस्तेमाल कर यह बनाया है।"
खुशी
मीम्स बनने पर खुश हैं रूपल
रूपल ने आगे कहा कि उन्हें यह वीडियो बेहद पसंद आया। बाद में उन्होंने अपने कुछ दोस्तों से यशराज का नंबर मंगवाया और उन्हें कॉल कर उनका आभार व्यक्त किया।
रूपल ने इस पर सकारात्मकता दिखाते हुए कहा, "सिर्फ दमदार भूमिकाओं पर ही मीम्स बनाए जाते हैं। अगर कोकिलाबेन का किरदार इतना दमदार है कि उस पर मीम्स बने तो मेरे लिए यह गर्व की बात है।"
बता दें कि शो में उनका किरदार शख्त मिजाज की महिला का है।
जानकारी
इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं यशराज मुखाटे
अब यशराज मुखाटे अपने इस वीडियो के जरिए रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। वह खुद को इंजीनियर और म्यूजिक कंपोजर कहते हैं। उनके इस वीडियो के बाद कोकिलाबेन के इस डायलॉग पर कई मीम्स बनने लगे हैं।
ट्विटर पोस्ट
बनने लगे मीम्स
Me yaha tu wahan ....
— βÆβθ (@P2makodo) August 25, 2020
To rasode me kon tha ?? pic.twitter.com/EAaJGMsGz3