अपने नाम का फेक ट्विटर अकाउंट देख भड़के सोनू सूद, बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में गरीब और जरूरतमंद लोगों की काफी मदद की है। इस वजह से वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगे हैं, ताकि उन्हें मुश्किल में फंसे लोगों के बारे में चारों ओर से जानकारी मिलती रहे।
इसी बीच सोनू की नजर उनके ही नाम से चलाए जा रहे एक फेक ट्विटर अकाउंट पर पड़ी। उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने ट्वीट के जरिए दी है। साथ ही इस पर नाराजगी भी जताई है।
फेक अकाउंट
जरूरतमंद शख्स के मदद मांगने पर सामने आया फेक अकाउंट
हाल ही में बरुण नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने मुश्किल वक्त में सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हुए एक ट्वीट किया। बरूण के बताया कि वह और उनका परिवार इस समय असम में है और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं।
इसके बाद सोनू सूद नाम से चल रहे एक फेक अकाउंट ने बरुण को उनकी डिटेल्स शेयर करने के लिए कहा, लेकिन इससे पहले ही सोनू सूद ने इस अकाउंट को देख लिया।
चेतावनी
"जल्द होगी भोले-भाले लोगों को ठगने वालों की गिरफ्तारी"
सोनू सूद ने इस फेक अकाउंट को कोट करते हुए लिखा, 'डियर, भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए जल्द ही तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, अपने इस धोखाधड़ी के बिजनेस को बंद कर दो।'
बता दें कि इस समय सोनू के नाम से कई फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाए जा रहे हैं जिसे लेकर अभिनेता पहले भी चेतावनी दे चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए सोनू सूद का ट्वीट
You will be arrested soon for cheating innocent people my dear. So stop your cheating business before it’s too late. https://t.co/5yWMXV3Agw
— sonu sood (@SonuSood) August 21, 2020
ठगी
पहले भी हो रही थी सोनू के नाम पर ठगी
गौरतलब है कि इससे पहले लॉकडाउन में भी सोनू सूद के नाम से कुछ लोग प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए उनसे पैसे ठग रहे थे। इस पर सोनू ने बताया था कि वह जो भी सेवा कर रहे हैं वह पूरी तरह से मुफ्त हैं।
इसके बाद उन्होंने हाल ही में प्रवासियों के लिए तीन लाख नौकरियां का भी ऐलान किया है। वह अपनी इस मुहिम को बिहार और असम में तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।
जानकारी
इन प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं सोनू सूद
सोनू सूद के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म 'पृथ्वीराज' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर को मुख्य किरदार में देखा जाने वाला है। इसके अलावा उन्हें तमिल फिल्म 'Thamezharasan' में भी देखा जाएगा।