Page Loader
BMC ने तैयार की कोरोना वैक्सीनेशन की योजना, मुंबई में शुरू हुई स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग

BMC ने तैयार की कोरोना वैक्सीनेशन की योजना, मुंबई में शुरू हुई स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग

Dec 21, 2020
04:57 pm

क्या है खबर?

अगले महीने तक देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए राज्यों और बड़े शहरों में इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के कारण सर्वाधिक प्रभावित रहे मुंबई शहर में भी वैक्सीनेशन की योजना तैयार कर ली गई है। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) शहर में वैक्सीनेशन के लिए 6,182 स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग देगी। इन्हें गुर सिखाने के लिए सोमवार को 70 मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दे दी गई है।

वैक्सीनेशन

'को-विन' प्लेटफॉर्म की भी दी जा रही जानकारी

इंडिया टुडे के अनुसार, सोमवार को जिन मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग मिली, उनमें 12 वरिष्ठ डॉक्टर और 24 असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर (AMO) शामिल हैं। ये अब नर्सों और आशा वर्करों को ट्रेनिंग देने का काम शुरू करेंगे। वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों को 'को-विन' प्लेटफॉर्म के बारे में भी बताया जा रहा है। वैक्सीन लेने के इच्छुक लोगों को पहले इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसलिए इसकी ट्रेेनिंग पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन के बाद लोगों को मिलेगा मैसेज

वैक्सीनेशन के लिए ट्रेनिंग के काम को देख रहीं डॉक्टर शीला जगताप ने बताया कि लोगों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद उन्हें समय और तारीख लिखा एक मैसेज मिलेगा। वैक्सीन लेने के लिए आते समय उन्हें यह मैसेज वहां मौजूद कर्मचारी को दिखाना होगा। इसके बाद उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। खुराक लेने के आधे घंटे बाद तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। दूसरी खुराक के लिए उनके पास फिर से मैसेज जाएगा।

जानकारी

वैक्सीन के रखरखाव और कोल्ड-चेन प्रबंधन की भी ट्रेनिंग

बाकी चीजों के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों को कोल्ड-चेन प्रबंधन, वैक्सीन के रखरखाव समेत अन्य चीजों के बारे में भी ट्रेनिंग दी जाएगी। मुंबई की तरह दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग का काम जारी है।

उम्मीद

अगले महीने शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन

अगर किसी कोरोना वैक्सीन को जल्द ही आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलती है तो महाराष्ट्र में अगले महीने वैक्सीनेशन (टीकाकरण) शुरू हो सकता है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने कहा था कि अगर दिसंबर के अंत तक किसी वैक्सीन को हरी झंडी मिलती है तो महाराष्ट्र में जनवरी से लोगों को इसकी खुराक देने का काम शुरू हो जाएगा। पूरे राज्य में वैक्सीनेशन के लिए 18,000 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

योजना

शुरुआती दौर में इन लोगों को मिलेगी वैक्सीन

केंद्र सरकार ने शुरुआती दौर में प्राथमिकता समूह में शामिल लोगों को वैक्सीन देने की योजना बनाई है। शुरुआती दौर के पहले चरण में लगभग एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात लगभग दो करोड़ लोगों को खुराक दी जाएगी। तीसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों समेत लगभग 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिलेगी।

जानकारी

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,811 नए मामले सामने आए और 98 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 18,96,518 हो गई है। इनमें से 48,746 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।