तेलंगाना: लॉकडाउन में ड्यूटी पर जा रही महिला डॉक्टर से पुलिसकर्मी ने की मारपीट
देश में पैर पसार रहे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। हालांकि इसमें चिकित्साकर्मियों सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आवागमन की छूट दी गई है, लेकिन तेलंगाना पुलिस ने शायद प्रधानमंत्री की घोषणा को ध्यान से नहीं सुना। पुलिस ने खम्मम में कल रात ड्यूटी पर जा रही महिला डॉक्टर से मारपीट कर दी।
पहचान पत्र दिखाने के बाद भी की मारपीट
पीड़ित महिला डॉक्टर ने बताया कि रात को उन्हें अस्पताल की आपातकाल इकाई से फोन कर बुलाया गया था। अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने पहचान पत्र दिखाया तो आरोपी पुलिसकर्मी ने उसे जब्त कर दिया। इसके अलावा उसने उनका मोबाइल भी छीन लिया और हाथापाई की। उस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी ने उनके बाल पकड़कर कुछ दूर तक घसीटा। वहां कोई महिला पुलिस अधिकारी नहीं थी।
शिकायत के बाद पुलिसकर्मी ने मांगी लिखित माफी
घटना के बाद पीडि़त डॉक्टर जैसे-तैसे कर अस्पताल पहुंची और अन्य डॉक्टरों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बुधवार सुबह डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने लिखित माफीनामा दिया है।
अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने भी लगाया पुलिसकर्मी पर अभद्रता का अरोप
खम्मम जिले के एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि वे पिछले 15 दिनों से कोरोना वायरस के वार्ड में सेवा दे रहे हैं और इस दौरान उसी पुलिसकर्मी ने उन्हें एक चेकपॉइंट पर रोका था। जब उन्होंने खुद के अस्पताल की इमरजेंसी में काम करने की बात कही तो पुलिसकर्मी ने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया और थप्पड़ मारने पर उतारू हो गया। उन्होंने भी पुलिसकर्मी से तत्काल माफी की मांग की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी चिकित्साकर्मियों की तारीफ
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के दौरान कोरोना वायरस के प्रसार में अपनी जान पर खेलकर मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के जज्बे को सलाम किया था। उन्होंने कहा था चिकित्साकर्मी लोगों की जान बचाने के लिए अपना धर्म निभा रहे हैं। उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू के दिन शाम को पांच मिनट के लिए तालियां बजाकर आवश्यक सेवा में जुड़े कर्मियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की थी।
21 दिन के लॉकडाउन में यह रहेगी स्थिति
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान राशन, फल, सब्जी, डेयरी, मांस, मछली और पशु चारे से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी। इसी तरह बैंक, बीमा कार्यालय, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुले रहेंगे। इसके अलावा ई-कॉमर्स के जरिए खाद्य पदार्थ, दवाईयां, चिकित्सीय उपकरण मुहैया कराने वालों को भी लॉकडाउन के दौरान छूट दी जाएगी।
दुनिया में चार लाख से ऊपर पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
बता दें कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से फैल रहा है। दुनिया में इससे अब तक 18,940 लोगों की मौत हो चुकी है और 4.24 लाख इससे संक्रमित हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या 606 पहुंच गई है और अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र और केरल दो ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 100 पार कर चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 128 मरीज हैं।