कोरोना वायरस: एक करोड़ से ज्यादा मजदूरों को राशन और आर्थिक सहायता देगी योगी सरकार
प्रत्येक नए दिन के साथ दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर की सरकारें और वहां के लोग इससे चिंतित हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। कोरोना वायरस से जारी इसी जंग के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिहाड़ी और मनरेगा श्रमिकों को मदद देने के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत राज्य के 1.5 करोड़ श्रमिकों को राशन और आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मनरेगा श्रमिकों को एक महीने का राशन देगी सरकार
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए सभी प्रमुख शहरों को बंद करना शुरू कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर प्रदेश के एक करोड़ 65 लाख 31 हजार मनरेगा श्रमिकों पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मनरेगा श्रमिकों के परिवारों के पालन-पोषण के लिए एक महीने का राशन मुहैया कराने की घोषणा की है।
मिलेगा 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, प्रदेश के सभी BPL परिवारों को राशन दुकानों से 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा उन सभी को अप्रैल-मई की पेंशन भी अप्रैल में ही दे दी जाएगी।
दिहाड़ी मजदूरों को सरकार देगी 1,000 रुपये महीना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा श्रमिकों के साथ दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी राहत पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश के 20 लाख 37 हजार पंजीकृत श्रमिकों के परिवार का पालन-पोषण करने के लिए उनके बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये जमा कराने की घोषणा की है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 15 लाख से अधिक दैनिक सफाईकर्मी, ठेला और रेहडी संचालकों को भी एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
मनरेगा सूची से छूटे लोगों को भी मिलेंगे एक हजार रुपये
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने पंजीकृत मनरेगा श्रमिकों के साथ किसी भी वजह से सूची में आने से रहे लोगों की सहायता के लिए भी सभी जिला कलक्टरों को सर्वे कराकर उन्हें एक-एक हजार रुपये की सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से की कोरोना को दूसरे चरण पर ही रोकने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी कोरोना से बचाव और लड़ने के लिए पूरी सतर्कता बरती है। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से एक जगह एकत्र नहीं होने की अपील की है। वर्तमान में कोरोना वायरस देश में स्टेज 2 पर है और यदि इसे इसी स्टेज पर रोक दिया तो यह पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।
रविवार को 16 घंटे बंद रहेगी सार्वजनिक परिवहन सुविधा
मुख्यमंत्री ने बताया कि रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू के लिए प्रदेश में सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो रेल, रोडवेज बसें और सिटी ट्रांसपोर्ट सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। उन्होंने लोगों से भी बिना आवश्यक काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी सामान की कोई किल्लत नहीं है। सैनिटाइजर, मास्क और अन्य दवाईयां उपलब्ध हैं। लोग दुकानों पर लाइन लगाकर खड़े न हों।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से मुकाबले के लिए कर रखी है यह तैयारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से मुकाबले के लिए ताजमहल सहित राज्य के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। सभी पर्यटन स्थलों की नियमित रूप से साफ-सफाई की जा रही है। सभी स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सभी परीक्षाओं को स्थगित करते हुए आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा के ही उत्तीर्ण करने की घोषणा की जा चुकी है।
कोरोना संक्रमितों का किया जाएगा मुफ्त उपचार
आपको बता दें कि सरकार ने गत दिनों कोरोना संक्रमित मरीज का मुफ्त उपचार कराने की घोषणा की थी। इसके अलावा सरकार ने यह भी भरोसा दिलाया था कि उपचार के दौरान लिए जाने वाले अवकाश के लिए उनका वेतन नहीं काटा जाएगा।
दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की हालत
कोरोना सभी देशों को अपने चपेट में लेता जा रहा है। दुनियाभर में इससे 11,423 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह लगभग 2.76 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 275 पहुंच गई है। इनमें 26 नए मरीज शनिवार को मिले हैं। इसके अलावा अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।