आज शाम फिर देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, कोरोना वायरस पर करेंगे बात
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज रात फिर एक बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे। मंगलवार शाम 8 बजे होने वाले इस संबोधन में प्रधानमंत्री दुनियाभर में फैल चुकी इस महामारी के बारे में बात करेंगे। इससे पहले उन्होंने पिछले सप्ताह भी देश को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। आज एक बार फिर वो देश से रूबरू होंगे।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।'
पिछली बार मोदी ने की थी ये बातें
22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। देशवासियों से उनके दो सप्ताह मांगते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए संकल्प और संयम बहुत जरूरी है। लोगों से महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरी आपात सेवाओं के लोगों का हौंसला बढ़ाने की मांग की थी। वित्त मंत्री के नेतृत्व में COVID-19 इकॉनोमिक रिफॉर्म टास्क फोर्स के गठन का ऐलान किया था। लोगों से की थी घरों में रहने की अपील।
भारत में सामने आ चुके हैं 500 से ज्यादा मामले
देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 500 पार हो गई है और 10 लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन है और बाकी में आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। रेलवे ने 31 मार्च तक देशभर में ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है। पहले से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए प्रतिबंध के बीच 25 मार्च से घरेलू उड़ानें भी बंद हो जाएगी।
लगातार स्थितियों पर नजर रखे हैं प्रधानमंत्री मोदी
भारत मे इस महामारी के सामने आने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ-साथ उन्होंने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। इसके अलावा उन्होंने मीडिया समूहों के मालिकों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की थी। साथ ही वो लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
'आयुष्मान भारत' के तहत होगा कोरोना के मरीजों का इलाज
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को 'आयुष्मान भारत' में शामिल कर लिया है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा। इससे पहले कई राज्यों ने कोरोना संक्रमितों के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की थी।