कोरोना वायरस: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त हुई पुलिस, कई के खिलाफ हुई कार्रवाई

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए अब केंद्र और राज्य सरकारों ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। यही कारण है कि सोमवार को देशभर के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर जेल भेजने की चेतावनी दी गई। मंगलवार को और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केंद्र ने राज्य सरकारों से की अपील
बता दें कि लॉकडाउन में लोगों के घरों से बाहर निकलने को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से अपने-अपने राज्य में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए नियमों को और सख्त करने की अपील की थी।
कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिसन को रोकने के लिए लगाए गए हैं प्रतिबंध
भारत ने चीन, इटली और स्पेन जैसे देशों में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ी स्थिति से सबक लेते हुए वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिसन को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। कोरोना वायरस खुले में खांसने-छींकने और संक्रमितों के संपर्क में आने पर बड़ी तेजी से फैलता है। अभी तक इसका कोई आधिकारिक इलाज भी नहीं मिला है। ऐसे में इससे निपटने का एकमात्र तरीका अलग-थलग रहना है। इसके कारण देश में रविवार को जनता कर्फ्यू भी लगाया गया था।
लॉकडाउन के आदेशों की अनदेखी कर घरों से बाहर निकले लोग
कोरोना से मुकाबले के लिए कुछ घंटों के लॉकडाउन के पर्याप्त नहीं होने को देखते हुए राज्य सरकारों ने धारा-144 लागू करते हुए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की थी, लेकिन इसके बाद भी लोग आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए घरों से बाहर आ गए। हालांकि, सरकारों ने आवश्यक सेवाओं के संचालन को छूट दी थी, लेकिन लोग भारी संख्या में घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद पुलिस ने उन पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया।
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस तरह की पुलिस ने कार्रवाई
पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की लज्जित करने वाले मैसेज के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। इन मैसेज में लिखा था, 'मैं समाज का दुश्मन हूं। मैं घर के अंदर नहीं रहूंगा।' पंजाब के खन्ना में पुलिस ने घरों से बाहर निकले वालों से सिट-अप लगवाई। बाद में पुलिस ने वाणिज्यिक वाहनों पर भी रोक लगा दी और शाम को मुख्यमंत्री ने कर्फ्यू की घोषणा कर दी।
राजस्थान के जयपुर में चार लोगों को किया गिरफ्तार
लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर घूमने के मामले में राजस्थान के जयपुर में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और 111 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चारों युवक पुलिस से भिड़ गए थे।
मुंबई में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 31 के खिलाफ कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 31 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। कल्याण के डोंबिवली क्षेत्र में ये लोग बाइकों पर घूम रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़कर सड़कों पर सिट-अप लगवाई। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता प्रणय अशोक ने कहा कि लोगों में जागरुकता की कमी के कारण पूर्ण लॉकडाउन लागू करना मुश्किल था। पंजाब के बाद शाम को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा दिया।
उत्तर प्रदेश में 200 से ज्यादा मामले दर्ज, बिहार में दहशत
उत्तर प्रदेश में नियमों का उल्लंघन करने के लिए 16 जिलों के 1,000 लोगों के खिलाफ 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। प्रयागराज में अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर विदेश से लौटने वालों के घरों के बाहर नोटिस लगाए। हालाँकि, बिहार के गया, मुज़फ़्फ़रपुर, नवादा और कटिहार में ट्रेन और स्थानीय परिवहन बंद होने से सैकड़ों प्रवासी मज़दूर फंसे रहे। उनका घर जाने को लेकर अधिकारियों के साथ गंभीर विवाद भी हुआ।
रिटायरिंग रूम से संबंधित नियमों में ढील दी जाएगी
स्टेशन पर फंसे एक मजदूर ने कहा कि उसे भूख लगी है और उसके पास पैसे नहीं हैं। इस पर सोमवार को रेलवे बोर्ड ने सभी स्टेशन मास्टर्स को स्टेशनों पर फंसे लोगों की मदद करने तथा उनके लिए रिटायरिंग रूम के लिए लागू किए गए नियमों में थोड़ी ढील देने के निर्देश दिए हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए रेलवे ने सुबह एक ट्वीट करते हुए लिखा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी सभी सेवाएं निलंबित नहीं हैं।
101 दिनों के बाद शाहीन बाग से हटाया गया धरना
कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद भी दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में महिलाएं नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर धरने पर बैठी थी। सरकार की अपील के बाद भी वो नहीं हट रहे थे। ऐसे में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने 101 दिन बाद शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हटा दिया। महिलाओं सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कार्रवाई की गई है।
यहां देखें शाहीन बाग का वीडियो
#WATCH Delhi Police clears the protest site in Shaheen Bagh area, amid complete lockdown in the national capital, in wake of #Coronavirus pic.twitter.com/N6MGLTLs5Z
— ANI (@ANI) March 24, 2020
30 राज्यों में लॉकडाउन तो पांच राज्यों में जारी है कर्फ्यू
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओड़ीसा, चंडीगढ़, गोवा, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, मेघायल, मणिपुर, तमिलनाडु, दमन-दीव, अंडमान-निकोबार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पुदुचेरी सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। इसी तरह महाराष्ट्र, पुदुचेरी, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा हुआ है।
दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति
कोरोना ने सभी देशों को चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में इससे 16,558 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह लगभग 3.81 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 511 पहुंच गई है। इनमें 12 नए मरीज मंगलवार को मिले हैं। इसके अलावा अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार की ओर से इसकी रोकथाम के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।