हैदराबाद डॉक्टर हत्याकांड: पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी, ट्रक ड्राइवर ने रची थी साजिश
हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए कथित रेप और हत्या मामले में हैदराबाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने CCTV कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई। बताया जा रहा है कि महबूबनगर निवासी ट्रक ड्राइवर मोहम्मद पाशा इस मामले का मुख्य आरोपी है। उसने तीन अन्य आरोपियों नवीन, केशावुलु और शिवा के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने बनाई थी डॉक्टर का अपहरण करने की योजना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों आरोपियों ने डॉक्टर का अपहरण करने की योजना बनाई थी। उन्होंने देखा था कि पीड़िता ने अपनी स्कूटी तोंडुपल्ली टोल प्लाजा पर खड़ी की है। उन्होंने स्कूटी को पंक्चर कर दिया। शाम को जब पीड़िता स्कूटी लेने के लिए लौटी तो देखा स्कूटी पंक्चर है। इसी बीच दो आरोपी मदद के बहाने आगे आए और स्कूटी को मरम्मत कराने के लिए ले गए। पीछे से दो आरोपी डॉक्टर का अपहरण कर सुनसान जगह पर ले गए।
मंत्री बोले- 100 नंबर डायल करती तो नहीं होता हादसा
तेलंगाना के गृह मंत्री ने इस घटना को दुखद बताया है। उन्होंने कहा, "डॉक्टर के साथ जैसा बर्ताव किया गया, उससे हमें बहुत दुख होता है। हमारी पुलिस बहुत अलर्ट है। ऐसी बात नहीं है कि क्राइम नहीं हो रहा, लेकिन इसे कंट्रोल किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन करने की जगह 100 नंबर पर फोन करती तो सुरक्षित हो जाती। इस बारे में जागरुकता फैलाई जाएगी।
यहां सुनिये गृह मंत्री का पूरा बयान
पीड़िता की मां बोलीं- पुलिस ने कार्रवाई करने में की देरी
डॉक्टर की मां ने पुलिस ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत पर कार्रवाई करने में देर की थी। उन्होंने कहा, "हम पुलिस के पास गए। पुलिस हमसे बार-बार पूछती रही कि क्या उसका (डॉक्टर) का कोई अफेयर है। बाद में पुलिस ने क्षेत्राधिकार की बात कहकर हमें दूसरे पुलिस स्टेशन भेज दिया।" उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तीन घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच यह घटना हुई है।
ऑटोप्सी रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस
साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जानर ने कहा, "डॉक्टर की लाश पूरी तरह जली हुई थी और उसे पहचान पाना मुश्किल था। अभी तक उनके साथ रेप की पुष्टि नहीं हो सकी है। हमने फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा इकट्ठे किए नमूने जांच के लिए भेजे हैं।"
गुरुवार को मिला था डॉक्टर का जला हुआ शव
यह घटना बुधवार शाम से शुरू हुई थी। 26 वर्षीय डॉक्टर रात 09:30 बजे अपने घर से 30 किलोमीटर दूर क्लिनिक से लौट रही थी। क्लिनिक के पास एक टोल प्लाजा पर खड़ी उनकी स्कूटी को आरोपियों ने पंक्चर कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर को सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ कथित तौर पर रेप किया और जिंदा जलाकर घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर फेंक दिया। अगले दिन सुबह एक पुल के नीचे उनकी जली हुई लाश मिली।
दूध विक्रेता ने देखी थी लाश
डॉक्टर की लाश को सबसे पहले पुल के नीचे से गुजर रहे एक दूध विक्रेता ने देखा था। उन्होंने समझा कि किसी ने लकड़ियां जलाकर छोड़ी है। वापस आते समय उन्होंने आग की लपटों से एक हाथ बाहर निकला हुआ देखा। पास जाकर देखने पर उन्हें पता चला कि यह महिला की लाश है। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचना दी। परिवार ने स्कार्फ और भगवान गणेश के लॉकेट से डॉक्टर की पहचान की।