भारत-अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता, प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने किए हस्ताक्षर
क्या है खबर?
भारत और अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ। इसके तहत भारत अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदेगा।
द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इसमें बहुप्रतीक्षित ट्रेड डील पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका और इस पर बातचीत जारी रखने का फैसला लिया गया।
इस बीच ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगाने की नसीहत भी दी।
रक्षा समझौता
अमेरिका से रोमियो और अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदेगा भारत
जिस रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, उसके तहत भारत 2.6 अरब डॉलर में 24 MH60 रोमियो हेलीकॉप्टर खरीदेगा।
इसके अलावा 80 करोड़ डॉलर में छह AH 64E अपाचे हेलिकॉप्टर भी खरीदे जाएंगे।
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा कि तीन अरब डॉलर से ज्यादा के इस रक्षा समझौते से दोनों देशों के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे।
कल मोटेरा स्टेडियम में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने इस समझौते की जानकारी दी थी।
आतंकवाद
ट्रंप बोले- आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए पाकिस्तान
बैठक में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साझेदारी को लेकर दोनों देशों में सहमति बनी।
इस विषय पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए उपाय करे।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मैं अपने नागरिकों को कट्टर इस्लामी आतंकवाद से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिका पाकिस्तान की धरती से चल रहे आतंकवाद को रोकने के लिए कदम उठा रहा है।"
शुक्रिया
शानदार स्वागत के लिए किया भारत का शुक्रिया अदा
अपने बयान में ट्रंप ने उनके शानदार स्वागत के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा, "'मेलानिया और मैं भारत की महिमा और भारतीय लोगों की असाधारण उदारता और आदर से विस्मित हैं। हम आपके (मोदी) गृह राज्य के नागरिकों द्वारा किए गए शानदार स्वागत को हमेशा याद रखेंगे। हम यहां से सुखद अनुभव साथ लेकर जाएंगे।"
बता दें कि कल अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का स्वागत करने के लिए एक लाख से अधिक लोग आए थे।
प्रधानमंत्री मोदी बयान
प्रधानमंत्री मोदी बोले, भारत-अमेरिका के संबंध 21वीं सदी में सबसे महत्वपूर्ण
वहीं अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारियों में से एक है।
उन्होंने कहा, "आज मैंने और राष्ट्रपति ट्रंप ने हमारे संबंधों को व्यापक वैश्विक भागीदारी के स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया है। हमारे बीच ड्रग तस्करी, आतंकवाद और संगठित अपराध जैसे गंभीर अपराधों के बारे में एक नया तंत्र बनाने पर सहमति बनी है।"
ऊर्जा संबंध
प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा संबंधों पर दिया जोर
भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा संबंधों पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कुछ ही समय पहले स्थापित हमारी सामरिक ऊर्जा साझेदारी मजबूत होती जा रही है और इस क्षेत्र में आपसी निवेश बढ़ा है। तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का एक बहुत महत्वपूर्ण स्त्रोत बन गया है।"
ट्रेड डील पर सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देश एक बड़ी ट्रेड डील पर बातचीत करेंगे।
बयान
"मोटेरा स्टेडियम में राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत हमेशा याद रखा जाएगा"
मोदी ने कहा, "पिछले आठ महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप और मेरे बीच ये पांचवीं मुलाकात है। मोटेरा में राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यक्रम हमेशा याद रखा जाएगा। अमेरिका और भारत के बीच संबंध केवल दो सरकारों का नहीं बल्कि लोगों के बीच का संबंध है।"