
हैदराबाद का "संस्कारी" चोर, चोरी से पहले मां दुर्गा के सामने मांगी माफ़ी, लगाई उठक-बैठक
क्या है खबर?
आपने चोरी की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा, जिसमें कई चोर सामान्य तरीके से घर का सामान चुरा लेते हैं, तो कुछ मामलों में चोर सड़क पर खड़े वाहनों को चुरा लेते हैं।
लेकिन हाल ही में हैदराबाद में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।
यहां एक चोर ने चोरी करने से पहले कई बार मां दुर्गा की मूर्ति के आगे विभन्न तरीकों से माफी मांगी और देवी का मुकुट चुराकर भाग गया।
आगे पढ़ें।
मामला
CCTV फुटेज में कैद हुआ मामला
तेलंगाना के हैदराबाद के अबिड्स इलाके स्थित दुर्गा भवानी मंदिर में गुरुवार शाम कुछ ऐसी विचित्र चोरी हुई, जिसे मंदिर में लगे CCTV कैमरे ने कैद कर लिया है।
CCTV कैमरे में स्पष्ट तौर से पाया गया कि चोर काफी समय तक हाथ जोड़कर प्रार्थना करता रहा। फिर देवी का मुकुट चुराकर वहां से निकल गया।
पुलिस ने बताया कि जब इस चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया था, उस वक्त मंदिर में पुजारी मौजूद नहीं थे।
तरीका
चोर ने कैसे दिया इस चोरी अंजाम?
हैदराबाद के अबिड्स पुलिस थाने में दिखाए गए इस वीडियो के मुताबिक 20 नवंबर, बुधवार की शाम को करीब 6 बजकर 20 मिनट पर एक शख्स मंदिर में घुसा।
फिर उसने काफी देर तक मां दुर्गा से हाथ जोड़कर प्रार्थना की, कान पकड़कर माफी मांगी, उठक-बैठक लगाई। फिर आसपास देखा कोई नहीं था, तो मां दुर्गा भवानी की प्रतिमा पर चढ़ा 35 तोला चांदी का मुकुट लेकर चंपत हो गया।
वीडियो वायरल
मंदिर प्रशासन और पुलिस पर उठे कई सवाल
इस चोरी को अंजाम देने वाले इस अधेड़ उम्र के चोर का मुकुट चुराने से पहले माफी मांगने वाला विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मंदिर प्रशासन और पुलिस को कई शर्मसार कर देने वाले सवालों का भी सामना करना पड़ा।
इतना ही नहीं पुलिस को लोगों के विरोध-प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा।
चोर को पकड़ने के लिए पुलिस गली-मोहल्ले की छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
ट्विटर पोस्ट
विचित्र चोरी का वायरल वीडियो
#WATCH Hyderabad cops look for thief who prayed before stealing idol's crown
— The Indian Express (@IndianExpress) November 21, 2019
READ | https://t.co/54v6sOLC9I pic.twitter.com/kom2L5vXvf
बयान
अभी तक फरार है इस विचित्र चोरी का चोर
इंस्पेक्टर रवि कुमार ने कहा, "मंदिर के बाहर लगे CCTV कैमरे के फुटेज में चोर बाइक पर जाता दिख रहा है। उसे हम कुछ सुरागों के आधार पर पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही हमारे शिकंजे में होगा।"
पुलिस के मुताबिक पुजारी उस वक्त मंदिर में मौजूद नहीं थे।
तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग पुलिस और मंदिर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।
जांच
जांच में जुटी है पुलिस
इस तरह के अनोखे चोरों के वीडियो पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं।
शाम के वक्त मंदिर में इतनी देर रुक कर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने को लेकर हर कोई हैरान है, क्योंकि यह अपनी तरह का पहला मामला है।
फिलहाल पुलिस ने IPC की धारा 380 के तहत एक केस दर्ज किया है और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।