
जम्मू-कश्मीर: बहादुरी के लिए राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित पुलिस अधिकारी आतंकियों के साथ गिरफ्तार
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बहादुरी के लिए राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित एक पुलिस अधिकारी को दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उनकी पहचान श्रीनगर में तैनात पुलिस उप अधीक्षक (DSP) देविंदर सिंह के तौर पर की गई है।
तीनों को श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर काजीगुंड के मीर बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस कार में वो जा रहे थे वो देविंदर की बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आतंकी दिल्ली की तरफ जा रहे थे।
आतंकी गिरफ्तार
गिरफ्तार आतंकियों में हिजबुल का टॉप कमांडर शामिल
जिन दो आतंकियों को पकड़ा गया है उनमें हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर सैयद नवीद मुश्ताक और उसका सहयोगी आसिफ राथर शाामिल है।
नवीद 2017 में हिजबुल से जुड़ने से पहले विशेष पुलिस अधिकारी (SHO) रह चुका है।
हिजबुल के 'मोस्ट वांटेड' कमांडरों में शामिल नवीद के सिर पर इनाम भी था।
अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद बाहर के ट्रक ड्राइवरों पर हमला और उनकी हत्या के लिए भी नवीद जिम्मेदार था।
जानकारी
IED बम बनाने में माहिर था नवीद
ड्राइवरों पर हमले और उनकी हत्या के बाद दक्षिण कश्मीर में नवीद के पोस्टर बांटे गए थे। उसे IED बम बनाने में भी महारत हासिल थी। उसका सहयोगी आरिफ तीन साल पहले हिजबुल से जुड़ा था। दोनों शोपियां से आते हैं।
जांच
आतंकियों की कश्मीर से बाहर निकलने में मदद कर रहे थे DSP
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वो नवीद को ट्रैक करने की लगातार कोशिश कर रहे थे और जब उसने अपने भाई को फोन कॉल की तो उन्हें उसकी लोकेशन पता चल गई।
इसके बाद कार पर छापा मारकर उसे और उसके सहयोगी को DSP देविंदर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, देविंदर आतंकियों की कश्मीर से बाहर निकलने में मदद कर रहा था। आतंकी दिल्ली क्यों जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है।
छापा
पूछताछ के बाद कई जगह छापे, हथियार और गोला-बारूद बरामद
देविंदर, नवीद और आरिफ को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की, जिसके बाद श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारे गए। इन छापों में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।
श्रीनगर की बादामी बाग छावनी स्थित देविंदर के घर से एक AK-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद हुईं, वहीं नवीद की बताई जगह से भी एक AK-47 और एक पिस्टल बरामद हुई।
विवाद
पहले भी खबरों में रह चुके हैं देविंदर
DSP देविंदर को पिछले 15 अगस्त को ही राष्ट्रपति ने वीरता मेडल से सम्मानित किया था।
उनका नाम 2001 संसद हमले में भी उछल चुका है। 2013 में अफजल गुरू ने अपने एक पत्र में दावा किया था कि देविंदर ने उन्हें संसद हमले के एक आरोपी को दिल्ली लाने और उसके रहने का इंतजाम करने को कहा था।
शनिवार को देविंदर ड्यूटी पर नहीं आए थे और उन्होंने रविवार से चार दिन की छुट्टी के लिए आवेदन किया था।