पुलवामा आतंकी हमले का असर, अब जम्मू से श्रीनगर हवाई रास्ते से जाएंगे जवान
पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अब जम्मू-श्रीनगर रास्ते पर जवानों का आवागमन हवाई रास्ते से होगा। यह फैसला CRPF समेत सभी अर्धसैनिक बलों पर लागू होगा। गृह मंत्रालय के फैसले के अनुसार, जवानों को हवाई सफर की सुविधा अन्य कुछ रास्तों पर भी दी जाएगी। सुरक्षाबलों पर फिर से आतंकी हमले के अलर्ट के बीच यह फैसला अहम है।
पहले केवल अधिकारियों को मिलती थी यह सुविधा
सुरक्षाबलों को फैसले की जानकारी बुधवार देर शाम दे दी गई थी। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर इस फैसले के बारे में सभी को सूचित किया। जानकारी के अनुसार, यह फैसला असम रायफल्स, सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) समेत सभी सुरक्षाबलों पर लागू होगा। पहले ये सुविधा केवल अधिकारियों को मिलती थी, लेकिन अब सभी जवानों को यह लाभ मिल सकेगा।
गृह मंत्रालय का फैसला
करीब 8 लाख जवानों को होगा फैसले से फायदा
फैसले के अनुसार, जो भी जवान आधिकारिक ड्यूटी पर जा रहा हो या लौट रहा हो, जिसका तबादला हुआ हो या जो दौरे या छुट्टी पर जा रहा हो, वह जम्मू बेस कैंप हवाई रास्ते से आ जा सकता है। दिल्ली से श्रीनगर, श्रीनगर से दिल्ली, जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से दिल्ली आदि रूट पर जवान इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार, फैसले से करीब 780,000 जवानों को फायदा होगा।
गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
पुलवामा हमले का असर
बता दें कि पुलवामा हमले में आतंकी आदिल अहमद डार ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे सुरक्षाबलों के एक बड़े काफिले को निशाना बनाया था। छुट्टी और तबादले से लौट रहे जवानों की एक बड़ी संख्या जम्मू में जमा हो गई थी, जिसके कारण 78 वाहनों के बड़े काफिले में 2,500 जवानों को सड़क के रास्ते श्रीनगर ले जाया जा रहा था। इसी के मद्देनजर अब सरकार ने जवानों को हवाई रास्ते से श्रीनगर भेजने का फैसला लिया है।
इस खबर को शेयर करें