भारतीय सेना ने निष्क्रिय किए पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्टार के गोले, देखें वीडियो

भारतीय सेना पिछले दो दिनों में मोर्टार के तीन गोले निष्क्रिय कर चुकी है। जम्मू-कश्मीर के पूंछ में सीजफायर उल्लंघन के वक्त पाकिस्तान की तरफ से ये गोले आए थे। भारतीय सेना ने इससे संबंधित वीडियो भी जारी किया है जिसमें सेना के इंजीनियरों द्वारा 120 mm के गोलों को उठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है। जवानों के उस जगह से जाने के चंद पल बाद ही घटनास्थल पर विस्फोट होते हुए वीडियो में देखा जा सकता है।
#WATCH Indian Army yesterday destroyed 3 mortar shells of Pakistan Army that were found after the recent ceasefire violation in Karmara village of Poonch, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/OpWTrBNpg6
— ANI (@ANI) October 22, 2019
दरअसल, पाकिस्तान ने सोमवार को पूंछ के कस्बा और किरनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। इसमें भारत की तरफ आए पाकिस्तानी सेना के मोर्टार के कई गोले फटे नहीं थे, जिन्हें आज निष्क्रिय किया गया।
पूंछ में इस नापाक हरकत से एक दिन पहले रविवार सुबह भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में भारत के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। इसके अलावा छह नागरिक घायल हुए थे।
भारत ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का जबरदस्त जवाब देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) आतंकी कैंपों पर तोप से गोले बरसाए थे। भारत की इस जवाबी प्रतिक्रिया में PoK स्थित नीलम घाटी में कम से कम चार आतंकी कैंप तबाह हो गए थे। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था और उसके छह जवानों की मौत हो गई थी। इसमें आतंकियों का भी बड़ा नुकसान हुआ था।
बता दें कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ असफलता हाथ लगने के बाद वह आतंक का रास्ता अपना रहा है। उसने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को भारत पर हमला करने के लिए निर्देश दिए हैं। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पास कैंपों में आतंकी इकट्ठे कर लिए हैं, जो भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।
इन्हीं आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना बार-बार सीजफायर उल्लंघन कर रही है। दोनों देशों के बीच जारी इस गोलीबारी से सीमा के पास रहने वाले लोग दहशत में हैं। इलाके के कई निवासियों ने अपने घर छोड़कर भूमिगत बंकरों में शरण ली है। एक नागरिक ने सोमवार को बताया, "वहां अराजकता थी। पुरुष, महिलाएं और बच्चे रो रहे थे। उन्हें लग रहा था कि वो बच नहीं पाएंगे।"