देश मना रहा 75वां स्वतंत्रता दिवस, प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर तिरंगा फहराया। ओलंपिक खेलों में भारत की शान बढ़ाने वाले एथलीट्स और महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कोरोना वॉरियर आज के समारोह के मुख्य आकर्षण हैं। पहली बार तिरंगा फहराने के समय वायुसेना के दो Mi-17 हेलिकॉप्टरों ने 'अमृत फॉर्मेशन' में पुष्पवर्षा की। अब प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं। देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद!'
नीरज चोपड़ा समेत 240 एथलीट्स को आमंत्रण
जानकारी के मुताबिक, गोल्ड पदक विजेता नीरज चोपड़ा समेत ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले 240 खिलाड़ियों, स्पोर्ट स्टाफ और खेल संघों के अधिकारियों को आज के समारोह में आमंत्रित किया गया है। टोक्यो ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देने वाले योद्धाओं को भी निमंत्रण भेजा गया है और उनके बैठने के लिए प्राचीर की दक्षिण दिशा में विशेष ब्लॉक बनाया गया है।
क्या होगा कार्यक्रम?
कार्यक्रम के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमार लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई करेंगे। प्रधानमंत्री को सलामी देने वाले दस्ते में सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के 20-20 जवान होंगे। इस साल संयोजन की जिम्मेदारी नौसेना को सौंपी गई है। खतरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और संवेदनशील जगहों पर एंटी-ड्रोन डिफेंस सिस्टम भी लगाया गए हैं।
NCC कैडेट गाएंगे राष्ट्रगान
तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे। इसके समापन पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे। अलग-अलग स्कूलों से 500 कैडेट को समारोह में बुलाया गया है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने किया देश को संबोधित
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के नाम संबोधन दिया था। उन्होंने देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि यह अत्यंत हर्ष और उल्लास का दिन है। राष्ट्रपति कोविंद ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, "इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस का विशेष महत्व है। इसी वर्ष से हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं।"
राष्ट्रपति ने की वैक्सीन लगवाने की अपील
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि महामारी की तीव्रता में कमी आई है, लेकिन कोरोना-वायरस का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है। हर तरह के जोखिम उठाते हुए डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों, प्रशासकों और अन्य कोरोना योद्धाओं के प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है। उन्होंने सभी देशवासियों से जल्दी से जल्दी कोरोना वैक्सीन लगवाने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की और वैक्सीन को ही सर्वोत्तम सुरक्षा कवच करार दिया।