73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश को संबोधित, कही ये बड़ी बातें
भारत आज अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस बना रही है। एक महाशक्ति बनने की तरफ बढ़ रहे भारत को पूरी दुनिया उम्मीद की नजर से देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले पर तिरंगा फहराया और भाषण दिया। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह नरेंद्र मोदी का लाल किले से यह पहला भाषण है। मोदी ने अपने भाषण में देश को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई दी। आइये, उनके भाषण की बड़ी बातें जानते हैं।
तिरंगा फहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी
तेजी से काम कर रही सरकार- प्रधानमंत्री मोदी
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से देश के विकास में योगदान देने वाले सभी लोगों को वह नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने 10 हफ्तों के भीतर अनुच्छेद 370, 35ए का हटना सरदार पटेल के सपनों को साकार करने में एक कदम है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनों को भलाई के लिए संसद में तीन तलाक को खत्म करने के लिए बिल लाया गया।
स्वतंत्रता दिवस मनाने लद्दाख पहुंचे एम एस धोनी
जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वो हमने 70 दिनों में किया- प्रधानमंत्री मोदी
लाल किले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह काम उनकी सरकार ने 70 दिन में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि हम समस्या को टालते भी नहीं हैं और पालते भी नहीं। जम्मू-कश्मीर को लेकर 70 साल हर सरकार ने कुछ ना कुछ किया है लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों को कई सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा था।
गृह मंत्री अमित शाह ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
अनुच्छेद 370 के मामले पर विपक्षी दलों पर बोला तीखा हमला
अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति है, जो अनुच्छेद 370 के खिलाफ बोला है, लेकिन जो लोग इसकी वकालत कर रहे हैं उनसे देश पूछ रहा है कि ये इतना जरूरी था तो 70 साल में आपने इसे स्थायी क्यों नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार, अलगाववाद ने अपने पैर जमा लिए थे।
गरीबी और जल संकट पर भी की बात
लाल किले से प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबी कम करने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि देश को गरीब लोगों के सामर्थ्य का पुजारी बनना होगा। जल संकट को लेकर उन्होंने कहा कि आज देश में आधे ऐसे घर हैं, जहां पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर जल की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए 3.5 लाख करोड़ के बजट का ऐलान किया।
एक देश, एक चुनाव पर हो बात- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सरदार पटेल के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार को आगे ले जा रहे हैं। GST के जरिए हमने एक देश, एक टैक्स का सपना पूरा किया। अब जरूरत है कि देश में एक साथ चुनाव की चर्चा हो।
जनसंख्या विस्फोट पर की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में जनसंख्या विस्फोट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इसके बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे परिवार से न सिर्फ खुद का बल्कि देश का भी भला होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग इस विषय पर आगे कदम बढ़ा चुके हैं और सीमित परिवार के फायदे को लोगों को समझा रहे हैं उन्हें आज सम्मानित करने की जरूरत है।
यहां देखिये प्रधानमंत्री मोदी का लाइव भाषण
व्यवस्था में बदलाव होना जरूरी- प्रधानमंत्री मोदी
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश आजादी के 75 साल मनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। व्यवस्था में बदलाव होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था भ्रष्टाचार से मुक्त होनी चाहिए। हमारे इस मिशन में रोड़ा डालने वाले लोगों की हमने छुट्टी कर दी है। देश में भाई-भतीजावाद एक बीमारी है, जिसे दूर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जीवन की सुगमता को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।
देश की सोच बदली
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश की सोच बदली है। पहले लोग रेल के स्टॉप को लेकर खुश होते हैं, लेकिन आज अगर रेलवे स्टेशन बन जाए तो लोग पूछते हैं कि हवाई अड्डा कब बनेगा।
आतंकवाद मानवता के लिए खतरा- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया के किसी ना किसी हिस्से में कुछ हो रहा है। भारत ऐसे में मूकदर्शक नहीं बना रहेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत अपनी लड़ाई जारी रखेगा, आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने वालों को बेनकाब करने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की घटना मानवता के लिए खतरा है। कुछ लोगों ने भारत के साथ-साथ श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी आतंकवाद फैला रखा है।
देश में पर्यटन की अपार संभावनाएं- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में भारत बहुत आगे निकल सकता है। इसमें कम पूंजी के निवेश से ज्यादा रोजगार पैदा होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भारत को बाजार मानती है लेकिन अब हमें भी दुनिया के लिए तैयार रहना होगा। हर जिले में एक खूबी है, जिसे दुनिया में प्रचारित करना चाहिए। हर जिला एक एक्सपोर्ट हब बन सकता है। देश के उत्पाद को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाना जरूरी है।
CDS के पद के गठन का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से ऐलान किया कि सैन्य बलों की लंबी मांग को पूरा करते हुए सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पदा बना रही है। उन्होंने कहा कि देश की तीनों बलों को एक साथ चलना होगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक से बचें- प्रधानमंत्री मोदी
लाल किले की प्राचीर से संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की वो एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों में बोर्ड लगा कि यहां से पॉलिथीन की अपेक्षा न करें। वो सामान डालने के लिए कपड़े या जूट के थैले का इस्तेमाल करे। उन्होंने अपील की लोग दीवाली पर कपड़े के बैग गिफ्ट करें, जिससे प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा।