Page Loader
कोरोना वायरस: क्या है दिल्ली का नया चार स्तरीय अलर्ट सिस्टम और ये कैसे काम करेगा?
दिल्ली में कोविड के लिए चार स्तरीय अलर्ट सिस्टम

कोरोना वायरस: क्या है दिल्ली का नया चार स्तरीय अलर्ट सिस्टम और ये कैसे काम करेगा?

Jul 09, 2021
07:08 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आज मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को मंजूरी दी। ये एक चार स्तरीय अलर्ट सिस्टम है और हर स्तर को एक अलग रंग दिया गया है। ये सिस्टम कैसे काम करेगा और किस रंग का क्या मतलब है, आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

सिस्टम

कैसे काम करेगा GRAP?

GRAP के तहत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट, नए मामलों या ऑक्सीजन बेडों की उपलब्धता को देखते हुए अलग-अलग रंग का अलर्ट जारी किया जाएगा और जिस रंग का अलर्ट जारी होगा, उससे संबंधित पाबंदियां खुद से इलाके में लागू हो जाएंगी। अलर्ट येलो, एंबर, ऑरेंज और रेड रंग के होंगे। इस सिस्टम का फायदा यह होगा कि लॉकडाउन और पाबंदियों को लेकर किसी भी तरह का संशय नहीं रहेगा और दिल्ली सरकार को भी बार-बार पाबंदियों का ऐलान नहीं करना पड़ेगा।

पहला स्तर

येलो अलर्ट में क्या होगा?

येलो अलर्ट सबसे पहले अलर्ट का स्तर है। लगातार दो दिन तक पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत से अधिक रहने या एक हफ्ते में 1,500 से अधिक नए मामले आने या अस्पतालों में एक हफ्ते तक 500 ऑक्सीजन बेड भरे होने पर ये अलर्ट जारी हो जाएगा। इसमें दुकानें और मॉल्स सुबह 10 से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन फॉर्मूला के आधार पर खुलेंगी। मेट्रो, बसें, रेस्टोरेंट्स और बार 50 प्रतिशत क्षमता पर कार्य कर सकेंगे और नाइड कर्फ्यू लागू रहेगा।

दूसरा स्तर

एंबर अलर्ट कब लागू होगा?

लगातार दो दिन तक पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से अधिक रहने या एक हफ्ते में 3,500 से अधिक नए मामले आने या अस्पतालों में एक हफ्ते तक 700 ऑक्सीजन बेड भरे होने पर एंबर अलर्ट जारी हो जाएगा। इसमें वीकेंड कर्फ्यू के साथ दुकानों का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक हो जाएगा। रेस्टोरेंट्स, बार, सैलून, सिनेमाघर, जिम और बैंकेट हॉल बगैरा बंद हो जाएंगे। मेट्रो 33 प्रतिशत और बसें 50 प्रतिशत क्षमता पर चल सकेंगी।

तीसरा चरण

ऑरेंज अलर्ट में क्या होगा?

लगातार दो दिन तक पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से अधिक रहने या एक हफ्ते में 9,000 से अधिक नए मामले आने या अस्पतालों में एक हफ्ते तक 1,000 ऑक्सीजन बेड भरे होने पर ऑरेंज अलर्ट जारी हो जाएगा। इसमें अकेली दुकानों के अलावा सभी दुकानें, मॉल्स और साप्ताहिक बाजार बंद हो जाएंगे। मेट्रो भी बंद हो जाएगी, हालांकि बसें यात्रा की अनुमति वाले यात्रियों के साथ 50 प्रतिशत क्षमता पर काम कर सकेंगी। केवल ऑन-साइट कंस्ट्रक्शन की इजाजत होगी।

चौथा स्तर

सबसे कड़े रेड अलर्ट में क्या होगा?

चौथे और अंतिम स्तर पर रेड अलर्ट होगा और लगातार दो दिन तक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से अधिक रहने या एक हफ्ते में 16,000 से अधिक नए मामले आने या अस्पतालों में एक हफ्ते तक 3,000 ऑक्सीजन बेड भरे होने पर ये लागू होगा। रेड अलर्ट में सबसे कड़ी पाबंदियां होंगी। इसमें ऑरेंज अलर्ट वाली सभी पाबंदियां लागू होंगी और पूरे शहर में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। इस स्तर पर यातायात पर भी कड़ा प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

जानकारी

हर स्तर के अलर्ट में बंद और खुली रहेंगी ये चीजें

GRAP के तहत स्कूल, कॉलेज और बाकी शैक्षणिक संस्थान हर स्तर के अलर्ट में बंद रहेंगे। धार्मिक स्थलों को खुलने की इजाजत होगी, लेकिन श्रद्धालु नहीं आ सकेंगे। वहीं हर अलर्ट में शादी समारोह और अंतिम संस्कार हो सकेंगे, लेकिन लोगों की संख्या सीमित होगी।

कोरोना का कहर

दिल्ली में अभी क्या है महामारी की स्थिति?

दिल्ली में गुरूवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए और 3 मरीजों की मौत हुई। शहर में बीते नौ दिन से रोजाना 100 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 14,34,954 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 25,011 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले कम होकर 798 रह गए हैं और पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.11 प्रतिशत पर आ गई है।

तीसरी लहर

अक्टूबर तक तीसरी लहर आने की आशंका, दिल्ली सरकार कर रही तैयारी

दिल्ली में हाल ही में बेहद भीषण दूसरी लहर समाप्त हुई है और अब दिल्ली सरकार तीसरी लहर की तैयारी कर रही है। विशेषज्ञों ने अक्टूबर तक महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है, हालांकि लोगों की लापरवाही से ये लहर जल्दी भी आ सकती है। नए वेरिएंट्स के कारण ये लहर आने की आशंका जताई जा रही है और इसमें बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।