#TokyoDreams: ओलंपिक जा रहे नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो कैसे शुरू किया?
जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) एक ऐसा खेल है जिसमें भारत को मेडल दिलाने वाले ज़्यादा एथलीट्स नहीं हुए हैं। हालांकि, इस बार के 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत को इस खेल से मेडल मिलने की काफी ज़्यादा उम्मीद है। भारत को ये उम्मीद 22 साल के नीरज चोपड़ा से हैं। न्यूज़बाइट्स ने नीरज चोपड़ा से इस खेल को चुनने, उनके संघर्षों, ओलंपिक की तैयारियों और तमाम अन्य चीजों पर बात की। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
खेती पर आधारित थी नीरज के परिवार की आजीविका
24 दिसंबर, 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले के खांदरा गांव में नीरज का जन्म हुआ था। नीरज के परिवार में लोग मुख्य रूप से खेती ही करते थे और उनके परिवार का कोई व्यक्ति खेल के क्षेत्र से नहीं जुड़ा हुआ था। उन्होंने परिवार के बारे में बताया, "हमारे घरवाले ज़्यादातर खेती ही करते थे। खेल से कोई जुड़ा नहीं था, लेकिन सबका कहना था कि मेहनत करने से मत डरो।"
ज़्यादा वजन होने के कारण घरवालों ने भेजा स्टेडियम
नीरज शुरुआत से खेल को लेकर इतने गंभीर नहीं थे और बचपन में उनका वजन काफी ज़्यादा था। 11-12 साल की उम्र में ही लगभग 80 किलो वजन हो जाने के बाद नीरज के चाचा ने उन्हें स्टेडियम जाने को बोला। उनका परिवार चाहता था कि वह स्टेडियम जाएं और अपनी फिटनेस पर काम करें ताकि उनका बढ़ा हुआ वजन काबू में आ सके। यहीं से उन्हें जैवलिन थ्रो के बारे में पता चला।
सीनियर्स को देखकर शुरु किया जैवलिन थ्रो
नीरज बताते हैं, "स्टेडियम में सीनियर्स को जैवलिन थ्रो करते देखकर मेरे मन में भी यह करने का विचार आया। मैं स्टेडियम केवल फिटनेस के लिए गया था, लेकिन मैंने प्रोफेशनल खेल जैवलिन थ्रो के रूप में ही शुरु किया।" नीरज ने आगे कहा, "जैवलिन थ्रो एक अलग खेल था। शुरुआत में ऐसा कुछ देखने को भी नहीं मिलता था कि ज्यादा लोग मेडल जीत रहे हैं या खबरें आ रही हैं। हालांकि, परिवार वाले मेहनत करने को बोलते थे।"
नए खेल में हाथ आजमा रहे थे नीरज
नीरज आगे कहते हैं, "मैं एक नए खेल में हाथ आजमा रहा था और मेरे सामने काफी चैलेंज थे। बस यही सोच रहा था कि ट्रेनिंग अच्छे से करते रहना है और बाकी चीजें आने वाले समय के ऊपर छोड़ देनी है।"
जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर हुई थी काफी खुशी- नीरज
2016 में वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में नीरज ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और 86.48 मीटर के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अपनी इस उपलब्धि पर नीरज ने कहा, "जब मैंने जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया तो मुझे काफी अच्छा लग रहा था। उस समय मेरी रैंकिंग फर्स्ट जरूर थी और मैंने चार मीटर से बेस्ट थ्रो की थी। मुझे इस बात की खुशी थी कि मैंने वर्ल्ड क्लास थ्रो के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।"
नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं नीरज
मई 2018 में दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर की थ्रो के साथ ही उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया था। 2018 एशियन गेम्स में 88.06 मीटर की थ्रो करने वाले नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड को और बेहतर करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। वह अब तक एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
डाइट के लिए नहीं होती कोई दिक्कत- नीरज
खान-पान के बारे में नीरज ने कहा, "नेशनल कैंप में हमें अच्छी डाइट मिलती है और वो डाइट मिलती है जो एक एथलीट के लिए जरूरी होती है। पहले विदेश जाने पर दिक्कत होती थी, लेकिन अब वहां भी आसानी होती है।"
डिस्टेंस की बजाय पूरे प्रदर्शन पर रहती है निगाहें- नीरज
नीरज से जब पूछा गया कि क्या वह 90 मीटर के बैरियर को पार करने का लक्ष्य रखते हैं तो उन्होंने कहा कि वह डिस्टेंस पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने कहा, "मैं ये नहीं सोचता कि मुझे कितने मीटर की थ्रो करनी है बल्कि मैं अपने पूरे प्रदर्शन पर ध्यान देता हूं।" नीरज ने अपने कोच उवे हॉन के बारे में बताया कि उन्होंने पुराने नियमों के तहत 104 मीटर की थ्रो फेंकी थी।
भारत और विदेशों की ट्रेनिंग में नहीं है ज़्यादा अंतर- नीरज
ट्रेनिंग के बारे में नीरज ने कहा, "भारत और विदेशों की ट्रेनिंग में ज़्यादा अंतर नहीं है। हालांकि, विदेशों में लगातार इवेंट्स होते रहते हैं जिससे प्रतियोगियों को खुद को आजमाने का मौका मिलता रहता है।"
अच्छी चल रही हैं ओलंपिक की तैयारियां
नीरज ने कहा कि ओलंंपिक की तैयारियां अच्छे से चल रही है। वे अभी कोर, स्ट्रेंथ, टेक्नीक और स्पीड पर काम कर रहे हैं। वहीं ओलंपिक में मेडल के बारे में उन्होंने कहा, "लोगों को मुझसे मेडल की उम्मीद है तो मैं इसके लिए पूरा जोर लगाउंगा। मेडल की उम्मीद से अपने ऊपर प्रेशर नहीं आने दूंगा, लेकिन मैं इसके लिए अपना 100% दूंगा।" उम्मीद है नीरज टोक्यो ओलंपिक में मैडल जीतेंगे। न्यूज़बाइट्स की तरफ से बेस्ट ऑफ लक चैंपियन!