स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लड़कियां ये कपड़े करें ट्राई, दिखेंगी स्टाइलिश
क्या है खबर?
स्वतंत्रता दिवस देशभर में एक राष्ट्रीय पर्व के तौर पर हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1947 में हम आजाद हुए थे।
ऐसे में स्वाभाविक है कि हर महिला चाहती है कि इस दिन पर वह देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो जाए।
अगर आप भी खुद को देश प्रेम के रंगों में सराबोर कर लेना चाहती हैं तो इस स्वतंत्रता दिवस पर आप इन आउटफिट को पहन स्टाइलिश लग सकती हैं।
#1
पहनें एथनिक आउटफिट
रोजाना महिलाएं अपने आउटफिट को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती हैं, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वे भारतीय संस्कृति और परंपरा के लिए सम्मान जाहिर करते हुए एथनिक आउटफिट पहन सकती हैं।
विशेष रुप से इस दिन आप तिरंगे के रंग वाली साड़ी पहन सकती हैं या सफेद सूट पहनकर उसके साथ तिरंगे के रंग का दुपट्टा ले सकती हैं। यह मौके के हिसाब से पूरी तरह मुफीद लगेगा।
#2
ट्राई करें फ्यूजन ड्रेसेस
अगर आप इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कोई एथनिक आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं और कुछ हटकर ट्राई करने की सोच रही हैं तो फ्यूजन ड्रेस ट्राई करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
इसे फॉलो करते हुए आप केसरिया, सफेद या हरे रंगों में से अपने मनपसंद रंग वाली ड्रेस पहन सकती हैं।
जैसे कि केसरिया रंग का जंपसूट आप पर खूब फबेगा और इस पर पारंपरिक एंब्रॉयड्री हो तो इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
#3
कुर्ता-प्लाजो भी लगेगा खूबसूरत
अगर आपको सूट या साड़ी पहनने का शैक नहीं है तो आप इस स्वतंत्रता दिवस पर केसरिया, हरा और सफेद रंग का कुर्ता और उसके मैचिंग का प्लाजो पहन सकती हैं।
बाजार में आपको तिरंगे के रंग के कुर्ते और प्लाजो कॉटन से लेकर ब्लेंडेड फैब्रिक में आसनी से मिल जाएंगे।
खास बात यह है कि इन्हें पहनकर आप न सिर्फ स्टाइलिश लगेंगी बल्कि ये आपको गर्मी में ठंडक का अहसास भी दिलाएंगे।
#4
खादी को दें अहमियत
अगर आप साड़ी पहनने का अच्छा खासा शौक रखती हैं और स्वतंत्रता दिवस पर भी साड़ी में ही अलग छटा बिखेरना चाहती हैं तो फिर इस बार खादी की तिरंगा साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
इन साड़ियों के साथ तिरंगे वाले जूलरी भी मार्केट में मौजूद हैं। आप चाहे तो अपनी पसंद की तिरंगे वाली साड़ी ऑर्डर कर सकती हैं।
यह साड़ी दिखने में तो खूबसूरत है ही, लेकिन आपके पहनने से ये और खूबसूरत लगने लगेगी।