टोक्यो ओलंपिक: रवि दहिया ने पदक किया पक्का, ऐसा रहा भारत के लिए आज का दिन
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक में आज भारत की झोली में मुक्केबाजी में एक कांस्य पदक आया। भारतीय मुक्केबाज लवलीना अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गई और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
दूसरी तरफ कुश्ती में रवि दहिया ने अपने भार वर्ग में फाइनल में जगह बनाकर एक और पदक पक्का कर लिया है।
वहीं भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
आइए जानते हैं कैसा रहा भारत के लिए आज का दिन।
हॉकी
सेमीफाइनल में हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार मिली है।
सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हरा दिया।
भारतीय टीम का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है और कांस्य पदक के लिए भारत का सामना शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन से होगा।
भारत की ओर से गुरजीत कौर ने इकलौता गोल किया। दूसरी तरफ अर्जेंटीना के लिए मारिया बैरियोन्यूवो ने दोनों गोल किए।
कुश्ती
रवि कुमार फाइनल में पहुंचे, पदक हुआ पक्का
पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में रवि कुमार दहिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक में अपना पदक पक्का कर लिया है।
सेमीफाइनल मुकाबले में रवि ने कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को 'विक्ट्री बाय फॉल' रूल से हरा दिया।
एक समय नूरइस्लाम ने रवि पर 9-2 से बढ़त हासिल की थी लेकिन आखिरी मिनट में रवि ने जबरदस्त वापसी की और विपक्षी पहलवान को चित करके फाइनल में जगह बनाई।
कुश्ती
सेमीफाइनल में हारे दीपक पुनिया
भारत के अन्य पहलवान दीपक पुनिया को 86 किग्रा फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है।
अमेरिका ने डेविड टेलर ने सेमीफाइनल में रवि को टेक्नीकल सुपीरियॉरिटी (10-0) से हरा दिया। हालांकि, दीपक अभी कांस्य पदक के रेस में बचे हुए हैं।
इससे पहले दीपक ने प्री क्वार्टरफाइनल में नाइजीरिया के अगियोमोर को एकतरफा मुकाबले में 12-1 से हराया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में दीपक ने चीन के लिन जुनशेन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
जानकारी
पहले मैच में हारी अंशु मलिक
महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में भारत की अंशु मलिक को प्रीक्वार्टर फाइनल में बेलारूस की इरिना कुराचकिना ने 8-2 से हराया। हालाँकि, रेपचेज राउंड से अभी भी अंशु कांस्य पदक के लिए मैच खेलेगी क्योंकि कुराचकिना ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मुक्केबाजी
सेमीफाइनल में हारी भारतीय मुक्केबाज लवलीना, कांस्य पदक मिला
23 वर्षीया भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन को सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली है।
वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने लवलीना को सर्वसम्मति (5-0) से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इस हार के साथ ही लवलीना ने कांस्य पदक अपने नाम किया है।
वह टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू और पीवी सिंधु के बाद पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय बनी हैं।
जानकारी
गोल्फ में अदिति अशोक ने किया प्रभावित
महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-1 में अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन किया और 4-अंडर 67 के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं दीक्षा डागर पहले राउंड के बाद 56वें स्थान पर रही।
भाला फेंक
नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह
पुरुषों के भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड में भारत के नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है।
नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर भाला फेंककर सीधे क्वालिफिकेशन के 83.50 मीटर लाईन को पार कर लिया और ग्रुप में टॉप पर रहकर फाइनल में जगह बना ली।
वहीं शिवपाल सिंह ने अपना सबसे बेहतर 76.40 मीटर भाला फेंका पर फाइनल में जगह नहीं बना सके।